चीनी शिक्षा मंत्री चो ची ने 16 तारीख को पेइचिंग में कहा कि 2002 में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 16वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद से चीन का शिक्षा कार्य निरंतर समन्वित व स्वस्थ रूप से विकसित हो रहा है और शिक्षा के औचित्य पहलु को आगे बढ़ाने में नयी प्रगति हासिल हुई है।
श्री चो ची ने इसी दिन 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के सूचना केन्द्र द्वारा आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि 16वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद से चीन के विभिन्न स्तरीय व विभन्न किस्मों की शिक्षा के स्कूल दाखिला में नयी उपलब्धियां मिली हैं, जनता के शिक्षा पाने के अवसर में इजाफा हुआ है, शिक्षा गुणवत्ता में निरंतर उन्नति हो रही है। वर्तमान चीन में औसत प्रति व्यक्ति की शिक्षा अवधि साढ़े आठ साल को पार कर गयी है, पूरे देश के रोजगारों के बीच उच्च शिक्षालयों से स्नातक लोगों की संख्या विश्व के अव्वल स्थान में प्रवेश कर चुकी है, चीन वर्तमान में एक बड़ी संख्या वाले देश से एक मानव शक्ति संसाधन वाले बड़े देश में परिवर्तित हो रहा है।
श्री चओ ची ने कहा कि 16 वीं कांग्रेस के बाद से चीन ने ग्रामीण शिक्षा को सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक स्थान पर रखा है, सर्वोतोमुखी रूप से ग्रामीण अनिवार्य शिक्षा दौर में सभी स्कूल फीस व अन्य खर्चों को रदद कर देने के साथ ग्रामीण सार्वजनिक शिक्षा पूंजी की सुनिश्चता व्यवस्था की भी स्थापना की है। इस के साथ पूरे देश के ग्रामीण इलाकों में दूर शिक्षा वेबसाइट की भी स्थापना कर ली है, ताकि ग्रामीण बच्चे समान शिक्षा संसाधन का उपभोग कर सकें।
|