• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-16 19:35:56    
चीनी नेताओं ने पार्टी प्रतिनिधियों के साथ 17वीं कांग्रेस की रिपोर्ट पर विवेचन किया

cri

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं कांग्रेस 16 तारीख को जारी रही । पार्टी के महा सचिव श्री हु चिनथाओ आदि पार्टी के मुख्य नेताओं ने कुछ प्रतिनिधि मंडलों के साथ मिल कर 17 वीं कांग्रेस की रिपोर्ट पर विवेचन किया ।

श्री हु चिनथाओ ने उसी दिन चांगसू प्रांत के प्रतिनिधि मंडल की बैठक में भाग लिया और प्रतिनिधियों के भाषण सुने । उन्हों ने कहा कि 17 वीं कांग्रेस की रिपोर्ट समूची पार्टी व समूचे देश की विभिन्न जातियों की जाति की बुद्धिमता का सुफल है । कांग्रेस में विचार विमर्श के बाद यह रिपोर्ट निश्चय ही नए ऐतिहासिक प्रस्थान बिंदु पर चीनी विशेषता वाले समाजवाद के विकास के लिए राजनीतिक घोषणा पत्र और कार्ययोजना बन जाएगी ।

पार्टी के पोलित ब्यूरो के स्थाई सदस्य श्री वन चापाओ ने सछ्वान प्रांत के प्रतिनिधि मंडल की बैठक में भाग लिया और बलपूर्वक कहा कि चीन अडिग रूप से चीनी विशेषता वाले समाजवादी रास्ते पर चलता रहेगा और सुधार व खुलेपन पर दृढ कायम रहेगा और दृढता के साथ वैज्ञानिक विकास के दृष्टिकोण पर अमल करेगा और सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण को बढ़ावा देगा ।

पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य श्री च्यांग छिंग लिन , वु पांग क्वो और वु क्वान जङ आदि ने भी विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों की बैठक में भाग लिया ।