• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-16 19:14:50    
चीन ने यह विश्वास प्रकट किया है कि सूडान के उत्तर व दक्षिण पक्ष शांति समझौते को कार्यान्वित करेंगे

cri

चीन के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू चेन छाओ ने 16 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित संवाददात सम्मेलन में कहा कि चीन को यह विश्वास है कि सूडान की राष्ट्रीय कांग्रेस व पीपल्स लिबरेशन मूवमेन्ट राष्ट्रीय एकता व राष्ट्रीय सुलह से प्रस्थान हो कर शांति समझौते को व्यवहारिक रूप से कार्यान्वित करेंगे।

11 अक्तूबर को सूडान की पीपल्स लिबरेशन मूवमेन्ट ने यह घोषणा की कि उस ने सूडान की राष्ट्रीय एकता सरकार में पद संभालने वाले राष्ट्रपति के सलाहकार व मंत्रिमंडल के सदस्यों आदि अपने उच्च स्तरीय अधिकारियों को वापस बुलाकर राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ सहयोग स्थगित किया है।

श्री ल्यू चेन छाओ ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चीन इस पर चिंतित है। चीन का विश्वास है कि सूडान की राष्ट्रीय कांग्रेस व पीपल्स लिबरेशन मूवमेन्ट राष्ट्रीय एकता व राष्ट्रीय सुलह से प्रस्थान हो कर उत्तर व दक्षिण पक्षों के बीच मुश्किल से प्राप्त शांति परिणाम की रक्षा करेंगे और बातचीत व सलाह-मशविरे के जरिए अपने बीच मुठभेड़ों का समाधान करेंगे, ताकि उत्तर व दक्षिण के बीच शांति, प्रगति और आगे विकास बढ़ाया जा सके।