|
 |
(GMT+08:00)
2007-10-16 18:45:58
|
चीन स्व-सृजन करते समय अंतरराष्ट्रीय सहयोग का बहिष्कार नहीं करता है
cri
चीनी विज्ञान व तकनीक मंत्रालय के उप मंत्री श्री ली श्वेई योंग ने 16 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन स्व-सृजन पर बल देता है, लेकिन, चीन खुलेपन की स्थिति में कुंजीभूत तकनीक व स्व-सृजन की बौद्धिक संपदा की क्षमता को उन्नत कर रहा है। चीन तकनीक आयात और अंतरराष्ट्रीय सहयोग का बहिष्कार नहीं कर रहा है।
यह बात श्री ली श्वेई योंग ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस के प्रेस केंद्र में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में प्रश्नोत्तर में कही । उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक व तकनीक सहयोग में चीन आपसी लाभ व आपसी उदारता, समानता, अंतरराष्ट्रीय नियमों का सम्मान और बौद्धिक संपदा की रक्षा करने का सिद्धांत अपनाता है। चीन विकसित देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय सहयोग करने, विकासमान देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय सहयोग का विकास करने, सरकारी माध्यमों से अंतरराष्ट्रीय सहयोग करने और गैरसरकारी अंतरराष्ट्रीय सहयोग करने का पक्षधर है।
|
|
|