चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 16 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमरीकी कांग्रेस द्वारा दलाई लामा को पुरस्कार प्रदान करने की कार्यवाई अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मापदंडों का गंभीर उल्लंघन करती है, चीनी जनता की भावना को गंभीर ठेस पहुंचाती है और चीन के अंदरुनी मामलों में घृणास्पद हस्तक्षेप करती है, जिस के प्रति चीन जबरदस्त असंतोष प्रकट करता है और इस का विरोध करता है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, अमरीकी कांग्रेस हाल में दलाई लामा को कांग्रेस स्वर्ण पुरस्कार प्रदान करेगी। इस की चर्चा में श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि तिब्बत चीन की प्रादेशिक भूमि का एक अखंड भाग है। तिब्बत के मामले पूरी तरह से चीन के अंदरुनी मामले हैं। चीन किसी भी देश या व्यक्ति द्वारा दलाई लामा का इस्तेमाल करते हुए चीन के अंदरुनी मामलों में हस्तक्षेप करने का दृढ़ विरोध करता है। दलाई लामा के पिछले बीसियों वर्षों की कथनी व करनी से जाहिर है कि वह लम्बे अरसे से धार्मिक बहाने से मातृभूमि का विभाजन करने वाला निष्कासित राजनीतिज्ञ है।
श्री ल्यू च्येन शाओ ने बताया कि चीन ने इसे लेकर अमरीकी पक्ष के समक्ष अनेक बार गंभीरता से यह मामला उठाया है और फिर एक बार अमरीका से गलती को ठीक करने, संबंधित प्रबंध को रद्द करने और हर तरीके से चीन के अंदरुनी मामलों में हस्तक्षेप करने की कार्यवाही को बंद करने का आग्रह भी किया है।
|