• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-16 16:07:44    
चीनी जनता को 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में बड़ी दिलचस्पी

cri

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस इन दिनों पेइचिंग में हो रही है । यह कांग्रेस चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा देश के सुधार व खुलेपन कार्य के कुंजीभूत काल में प्रवेश करने के समय आयोजित एक अत्यन्त बड़ा महत्वपूर्ण सम्मेलन है । इस पर चीन के विभिन्न तबकों के लोगों का ध्यान केन्द्रित हुआ और चीनी जनता ने इस का हार्दिक स्वागत किया ।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस 15 तारीख को पेइचिंग में उद्घाटित हुई है । उसी दिन सुबह , पेइचिंग के छाईयुनबैली बस्ती में रहने वाली बुजुर्ग निवासी श्रीमती तु वुनफान ने अपने घर में टीवी पर कांग्रेस के उद्घाटन समारोह का आंखों देखा हाल प्रसारण देखा । 17 वीं कांग्रेस के उद्घाटन समारोह में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महा सचिव हु चिनथाओ ने पार्टी की पिछली केन्द्रीय कमेटी की ओर से रिपोर्ट दी , जिस में चीन के सुधार व खुलेपन कार्य में प्राप्त सिलसिलेवार भारी उपलब्धियों का उल्लेख किया गया, इस पर अस्सी वर्षीय तु वुनफान ने भावविभोर हो कर कहाः

वर्ष 1974 में मेरा मासिक वेतन केवल 40 य्वान था , लेकिन वर्ष 1978 से सुधार व खुलेपन नीति लागू होने के बाद चीनियों के वेतन साल ब साल उन्नत होते गए , अब मेरा पैंशन भी 1000 य्वान से अधिक है , इस से अनुमान लगाया जा सकता है कि चीनी लोगों का जीवन स्तर कितना उन्नत हुआ है।

श्रीमती तु वुन फान एक रिटायर मजदूरिन है , पेइचिंग जैसे महा नगर में उन की आय ऊंची नहीं है , किन्तु उन्हें अपनी वयोवृद्ध जीवन पर कोई चिंता नहीं है , उन्हों ने कहा कि अब मैं सेहदमंद नहीं हूं , किन्तु मुझे पैंशन , बीमा और अन्य प्रतिभूति प्राप्त हुई है . मेरा चिकित्सा खर्च सरकार उठाती है , अंततः मैं अपने जीवन पर बहुत संतुष्ट हूं ।

तु वुनफान की पोती निच्वान एक विश्वविद्यालय छात्र है , उस ने इंटरनेट पर पार्टी महा सचिव हु चिनथाओ की रिपोर्ट सुनी , उस ने रिपोर्ट में चर्चित विश्वविद्यालय के स्नातक छात्रों की रोजगारी के विषय पर अधिक ध्यान दिया । उस ने कहाः

इन सालों में विश्वविद्यालय के स्नातकों को नौकरी मिलना मुश्किल हो गया है । श्री हु चिनथाओ की रिपोर्ट से पता चला है कि पार्टी व सरकार ने इस पर ध्यान दिया है और स्नातक छात्रों के रोजगार सवाल को हल करने की अच्छी पेशकश की है । चीनी शिक्षा व कार्मिक मामला मंत्रालय इस के लिए सिलसिलेवार नीति जारी करेंगे ।

जन जीवन के बारे में श्री हु चिनथाओ की रिपोर्ट में खासा चर्चा की गयी और जन साधारण से घनिष्ठ रूप से जुड़े शिक्षा , रोजगार , चिकित्सा तथा सामाजिक प्रतिभूति आदि सवालों के समाधान के लिए वचन दिया गया । इस विषय पर निच्वान परिवार के सभी सदस्यों को रूचि हुई । निच्वान के पिता पहले एक राजकीय कारोबार का मजदूर था, दस साल पहले हुई छंटनी में वह बेरोजगार हो गया था और खुदरा व्यापार करने लगा । वह अपने भावी रोजगार पर चिंतित है । उन्हों ने कहा कि श्री हु चिनथाओ की रिपोर्ट ने स्पष्ट शब्दों में इस पर बल दिया कि रोजगारी जन जीवन का मूल आधार है ।

चीन में तकरीबन हरेक लोग हु चिनथाओ की रिपोर्ट में चर्चित जन जीवन के विषय पर ध्यान देते हैं । वे रिपोर्ट में अनेक बार जन जीवन सवाल का जिक्र किये जाने पर संतुष्ट हैं ।

चीन के हनान प्रांत के चुमात्यान शहर से आए पार्टी प्रतिनिधि श्री सुन स्वानथाओ ने कहाः

हमारी पार्टी और सरकार ने जन जीवन को पार्टी व सरकार के सब से अहम कार्य का स्थान दिया है और वे ठोस रूप से जन साधारण के लिए ज्यादा कल्याण लाने की कोशिश कर रही हैं । कम्युनिस्ट पार्टी के शासन का उद्देश्य जनता को लाभ व महत्व देना है ।

श्री हु चिनथाओ कि रिपोर्ट में 2020 तक चीन के विकास के नए लक्ष्य पेश किए गए हैं , जिन में औसत प्रति व्यक्ति का कुल घरेलू उत्पादन मूल्य चार गुना बढ़ाना , शहरी व ग्रामीन सामाजिक गारंटी व्यवस्था की पूर्ण स्थापना , अति गरीबी को मिटाना , हरेक को बुनियादी चिकित्सा सेवा , ऊर्जा किफायत व पर्यावरण संरक्षण के अनुकूल औद्योगिक ढांचे का सुधार और उपभोक्ता फार्मुले का विकास आदि शामिल है , जिस से चीनी लोगों को एहसास हुआ है कि चीन के निरंतर विकास के साथ साथ उन का जीवन भी लगातार खुशहाल और सुनहरा होता जाएगा ।