• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-16 13:00:26    
सीआरआई के श्रोताओं ने की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की वर्तमान कांग्रेस की तारीफ

cri
हाल ही में सीआरआई के श्रोताओं ने विभिन्न तरीकों से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के आयोजन की तारीफ़ की है।
इटली के श्रोता श्री अगिद ने अपने ईमेल-संदेश में कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की मौजूदा कांग्रेस एक फायदेमंद सम्मेलन है।इस में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की राजनीतिक दिशा और चीन सरकार की भावी योजना की जानकारी ली जा सकती है।उन का ध्यान इस सम्मेलन पर केंद्रित रहेगा।
पाकिस्तान के श्रोता श्री शेख मुहम्मद यूनिस ने ईमेल भेजकर कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की यह कांग्रेस चीन में आर्थिक व सामाजिक विकास की भावी दिशा तय करेगी।इसलिए वह बहुत महत्वपूर्ण है।पाक जनता को विश्वास है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव श्री हू चिंग-थाओ पहले की ही तरह देश के सामाजिक विकास के दौरान उत्पन्न हुए तरह-तरह के सवालों के समाधान में संकल्पबद्ध और सक्षम होंगे।
पाकिस्तान के एक अन्य श्रोता श्री यासर कुरैशी ने विचार व्यक्त किया कि चीन में विकास की भारी निहित शक्ति है।चीन अपने लक्ष्य को पूरा करके ही रहेगा।
जर्मन श्रोता श्री हेल्मुट ने अपने खत में सीआरआई का इंटरनेट पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की मौजूदा कांग्रेस के आंखों देखे हाल का सीधा प्रसारण करने के लिए शुक्रिया अदा किया।
जर्मनी के अन्य एक श्रोता श्री जोग्लास ने कहा कि सीआरआई ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की वर्तमान कांग्रेस का बहुत अच्छा कवरेज किया है।इस से उन्हें चीन के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त हुई है।
नाइजरिया के श्रोता सारिसू ने ईमेल-संदेश में कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव हू चिंग-थाओ ने अपनी रिपोर्ट में देश को सशक्त बनाने और जनता को अमीर बनाने के क्षेत्र में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कोशिशों व उपलब्धियों का सिंहावलोकन किया है तथा समंवयपूर्ण विकास,शांतिपूर्ण एकीकरण और पार्टी के निर्माण की अहमियत पर जोर दिया है।उन का बयान चीन सरकार द्वारा उन के जैसे विदेशियों पर छोड़ी गई छाप से अनुकूल है।
केन्या की श्रोता सुश्री जोइस ने कहा कि उन्हें नेरूबी स्थित सीआरआई के एफएम रेडियो से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के उद्घाटन की सूचना मिली।पार्टी के महासचिव श्री हू चिंग-थाओ द्वारा कांग्रेस में प्रस्तुत रिपोर्ट उन्हें बहुत अच्छी लगी है।उन का विचार है कि देश के निर्माण में चीनी लोगों द्वारा हासिल अनुभव अफ्रीकी देशों के लिए सीखने योग्य हैं।