• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-16 09:57:53    
हू चिंग-थाओ की रिपोर्ट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है

cri

15 तारीख की सुबह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस शुरू हुई,जिस में पार्टी-महासचिव श्री हू चिंगथाओ ने पार्टी की पिछली केंद्रीय कमेटी की ओर से रिपोर्ट दी।पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के स्थाई सदस्य श्री ऊ बांग-क्वो और पार्टी के अन्य प्रमुख नेताओं ने कल तीसरे पहर इस रिपोर्ट पर हुए विचार-विमर्श में इस रिपोर्ट को बहुत मूल्यवान बताया।

श्री ऊ बांग-क्वो ने कहा कि इस रिपोर्ट में ऐसे सवालों का जवाब दिया गया है कि सुधार व विकास की कुंजीभूत दौर में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी किस तरह का ध्वज बुलंद उठाती है? किस तरह की राह पर चलती है? और किस तरह के मनोभाव से किस दिशा में आगे बढती है? सो यह रिपोर्ट युग की धारा के अनुकूल विकास के कार्य को बढाने वाला कार्यक्रम स्वरूप दस्तावेज है। पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के स्थाई सदस्य श्री जंग छिंग-हुंग ने कहा कि यह रिपोर्ट कार्यक्रम स्वरूप ऐसा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है,जिस में देश पर शासन ,समाजवाद के निर्माण  और मानव-समाज के विकास के नियमों के प्रति चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की समझ का स्तर अभिव्यक्त किया गया है।

पोलित ब्यूरो के स्थाई सदस्य श्री ली छांग-छुन ने कहा कि यह रिपोर्ट इतिहास की नई प्रस्थान बिंदु पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की चीनी विशेषता वाले समाजवाद का विकास करने वाली राजनीतिक घोषणा और कार्य-योजना है।पोलित ब्यूरो के अन्य एक स्थाई सदस्य श्री लो गान ने पार्टी-सदस्यों से राजनीतिक कामयाबियों के प्रति सही विचार कायम करने की मांग की और कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा प्रस्तुत वैज्ञानिक विकास संबंधी दृष्टिकोण के तहत राजनीतिक कामयाबियों में आर्थिक विकास के साथ-साथ सामाजिक स्थायित्व भी शामिल किया जाएगा।