इधर सालों में चीनी सांस्कृतिक निर्माण में तेजी लाने के चलते सांस्कृतिक कार्यों को बढ़ावा देने पर जोर भी दिया गया है , परिणामस्वरूप सांस्कृतिक सरंजाम निरंतर सुव्यवस्थित हो गये हैं और जनसमुदाय का मानसिक व सांस्कृतिक जीवन भी उत्तरोत्तर विविधतापूर्ण हुए हैं ।
पता चला है कि 2006 से 2010 तक चीनी सरकार केंद्रीय बजट में आगामी 2010 तक समूचे देश के सभी टाऊशिपों में बहुदेशीय सांस्कृतिक केंद्रों की स्थापना का लक्ष्य साकार करने में तीन अरब 90 करोड़ से अधिक चीनी य्वान जुटाएगी , साथ ही स्थानीय सरकारे इसी संदर्भ में दो अरब 50 करोड़ से अधिक य्वान की पूंजी लगायेंगी । चीन ने देशव्यापी सांस्कृतिक सूचनाओं की समान उपभोग परियोजना करना शुरू कर दिया है , आगामी 2010 तक हरेक टाऊशिप में डिजिटल सांस्कृतिक सेवा व्यवस्था उपलब्ध होगी ।
इस के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में सांस्कृतिक भवनों व पुस्तकालयों जैसी सार्वजनिक सांस्कृतिक इकाइयों के संस्थापन व सेवा प्रणाली भी दिन ब दिन संपूर्ण होती गयी है ।
|