दुनिया में कुछ मैत्रीपूर्ण पार्टियों व दलों और उन के नेताओं ने इधर के दिनों में बधाई संदेश व पत्र भेजकर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस के आयोजन पर बधाई दी।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(माक्सवादी) ने अपने बधाई संदेश में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस व कांग्रेस के उपस्थितों को हार्दिक बधाई दी। संदेश में यह विश्वास प्रकट किया गया है कि भारत व चीन की जनता के बीच मैत्री का आगे विकास होगा और इससे क्षेत्रीय शांति व सुस्थिरता के लिए लाभतायक है।
पाकिस्तान के पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बेनाजीर भूट्टो ने अपने बधाई संदेश में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस के आयोजन पर बधाई दी और सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस की सफलता की शुभकामना व्यक्त की । संदेश में कहा गया कि उन की पार्टी, चीन में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में प्राप्त आर्थिक उपलब्धियों का खुब सम्मान करती है ।
मालदीव के रैयीजून्गे पार्टी के नेता , राष्ट्रपति श्री मौमून अपदूल गेयुम ने अपने बधाई संदेश में कहा कि दर्जनों के सालों में चीन के सामाजिक व आर्थिक विकास में उल्लेखनिय उपलब्धियां प्राप्त हो चुकी है। आशा है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और ज्यादा उपलब्धियां हासिल करे।
|