चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के आयोजन पर चाईना रेडियो इन्टरनेशनल के विभिन्न भाषाओं के श्रोताओं ने अलग-अलग तौर से ई-मेल या अन्य तरीकों से कांग्रेस के आयोजन पर बधाई संदेश भेजे हैं।
हिन्दी भाषा के श्रोता असीफ खान ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि चीन राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक विकास आदि पहलुओं में जरूर भारी सफलता हासिल करेगा। इस के अलावा, जर्मन, फ्रांसीसी व एसपेरन्टो के श्रोताओं ने भी 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं।
वियतनाम के श्रोता रूवान काओ सान ने 15 तारीख को वियतनामी विभाग को टेलीफोन कर कहा कि वह 17वीं कांग्रेस के आयोजन पर अत्यन्त खुश हैं और विश्वास है कि यह कांग्रेस चीन के समाज , आर्थिक व संस्कृति आदि क्षेत्रों में निरंतर तेज विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेगी।
नाईजीरीया की राजधानी में रह रहे हाओसा के श्रोता सालीसू दावानू ने अपने ई-मेल में कहा है कि वह हमेशा से चीन के परिवर्तन व प्रगति पर भारी ध्यान रखे हुए हैं, आशा है कि सी आर आई समय पर कांग्रेस की रिपोर्टिंग करता रहेगा।
स्पेनिश कार्यक्रम सुनने वाले हमारे श्रोता अर्जीनटीना के रिकार्डो बाल्टाजार ने अपनी ई-मेल में कहा है कि वह कम्पयूटर में 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस का सीधा प्रसारण सुन रहे हैं, उन्होंने कहा कि वेबसाइट से सीधा प्रसारण बहुत अच्छा है, वह सुदूर अर्जेनटीना में कांग्रेस की प्रगति पर नजर रखे हुए हैं ।
पेरू और कोलम्बिया के श्रोताओं ने भी अपनी अपनी ई-मेल में कहा है कि चीन सरकार ने आर्थिक पिछड़े इलाकों में पूंजी निवेश को प्रगाढ़ कर वहां की जनता के जीवन स्तर व खुशहाली में प्रगति हासिल की है। चीन एक बड़ी जनसंख्या वाला देश होने के नाते जनता की शिक्षा के संतुलन विकास पर भारी बल दे रहा है।चीन सचमुच विश्व में एक मिसाल है।
|