• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-15 18:57:09    
जनवादी कोरिया, वियतनाम और क्यूबा की सत्तारुढ़ पार्टियों ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के आयोजन पर बधाई दी

cri

जनवादी कोरिया की श्रमिक पार्टी की केंद्रीय कमेटी, वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी, क्यूबाई कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी और लाऊसी जन क्रांतिकारी पार्टी की केंद्रीय कमेटी ने हाल में अलग अलग तौर पर तार या पत्र भेज कर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं कांग्रेस के आयोजन पर हार्दिक बधाई दी।

जनवादी कोरिया की श्रमित पार्टी की केंद्रीय कमेटी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 16वीं कांग्रेस के आयोजन के बाद पिछले पांच वर्षों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने चीनी विशेषता वाले समाजवादी आधुनिक निर्माण का नया आयाम खोला है, देश के पुनरेकीकरण को साकार करने और दुनिया की शांतिपूर्ण संघर्ष की रक्षा करने में भारी उपलब्धियां प्राप्त की हैं।

वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस पूरी पार्टी और सारी चीनी जनता के राजनीतिक जीवन में महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना है। हमें विश्वास है कि वर्तमान कांग्रेस में तैय की गयी नयी नीतियां अवश्य ही चीनी विशेषता वाले समाजवादी निर्माण कार्य को विकास के एक नये चरण में बढ़ाऐंगी।

क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस चीनी विशेषता वाले समाजवाद के निर्माण व विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मील पत्थर है।

लाऊस की जन क्रांतिकारी पार्टी की केंद्रीय कमेटी के बधाई संदेश में कहा गया कि हमें पक्का विश्वास है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस को अवश्य ही सफलताएं मिलेंगी। कांग्रेस में पारित विभिन्न प्रस्ताव चीन द्वारा रुपांतरण व खुलेपन को आगे बढ़ाने के लिए दिशा निर्धारित करेंगे। हमें पक्का विश्वास है कि श्री हू चिन थाओ के नेतृत्व वाली चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मजबूत नेतृत्व में चीनी जनता अवश्य ही 17वीं कांग्रेस में प्रस्तुत लक्ष्य को साकार करेगी, चीन को समाजवादी शक्तिशाली देश निर्मित करेगी और विश्व एवं क्षेत्र की शांति, सहयोग व विकास को और बड़ा योगदान प्रदान करेगी।