• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-16 12:42:53    
मैं चीन का एक हिस्सा हूं और अन्य गीत

cri

दोस्तो, चीन के प्रसिद्ध संगीतकार वांग यो क्वी और उन के गीतों चीन में बहुत प्रसिद्ध हैं। वांग यो क्वी का जन्म 1949 में चीन के हुनान प्रांत के एक गांव में हुआ था। 15 साल की आयु में वे एक कला मंडली में शामिल हो गए, बाद में उन्होंने विश्वविद्यालय के कला विभाग में संगीत सीखने के लिए दाखिला लिया। अध्ययन पूरा करने के बाद उन्होंने उसी विश्वविद्यालय में दस वर्षों तक अध्यापन कार्य किया। बाद में वे चीन के केंद्रीय संगीत विद्यालय में संगीत सीखने लगे और 2000 में चीनी गीत नृत्य दल में काम करना शुरु किया। अब वे इस दल के कार्यक्रम बनाने वाले विभाग के अध्यक्ष हैं।

40 वर्षों में वांग यो क्वी ने प्यानो संगीत और संगीत नाटक में संगीत की कई प्रस्तुतियां दी हैं। लगभग सौ से अधिक गीतों को संगीतबद्ध किया है। इस में से बहुत से गीतों ने अनेक बार विभिन्न प्रतियोगिताओं में अनेक परस्कार जीते हैं। ये गीत लोगों को बहुत पसंद हैं।

गीत 1 वसंत की कहानी

दोस्तो, अब सुनिए एक गीत जिसका शीर्षक है—वसंत की कहानी। इस गीत में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में चीन में सुधार और खुलेपन की नीति और इस के परिणामस्वरूप विशेष कर शनचन शहर और सारे देश में आए तीव्र बदलाव के बारे में वर्णन किया गया है। इस गीत में चीनी लोगों के द्वारा सुधार और खुलेपन की नीति अपनाने वाले उस वक्त के चीन के नेता श्री तंग श्याओ पिंग की प्रशंसा की गई है। यह गीत पिछली शताब्दी के नौवें दशक के गीतों में सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय रहा है।

गीत 2 मैं चीन का एक हिस्सा हूं

दोस्तो, अब सुनिए एक गीत जिसका शीर्षक है—मैं चीन का एक हिस्सा हूं। यह गीत वांग यो क्वी ने 1995 में हांगकांग के मुख्यभूमि चीन में वापिस आने की खुशी के अवसर पर पेश किया। इस गीत को संगीतबद्ध करते समय वह की बार भावुक हो उठा है। उसने कहा कि एक आम व्यक्ति के रूप में वह अपने देश की हर छोटी से छोटी उपलब्धि की प्रशंसा करना चाहता हैं। इस गीत की लय शांतुग के लोकगीतों की धुन के आधार पर बनाई गई है।

गीत के बोल हैं—तुमने कहा कि मैं आकाश में एक तारा हूं। पुराने समय में आकाश में मेरी रोशनी भी देखी जा सकती थी। तुमने कहा कि तुम देश के बाहर मेरी तरक्की को हमेशा ध्यान से देखते रहे हो। तुमने कहा कि तुम हमेशा मेरे घर के आसपास समुद्र में मछुआरे की नाव में रोशनी देखते रहे हो। तुम ने तरह-तरह से मुझे बताया कि मैं भी तुम्हारी भूमि का हिस्सा हूं।

वर्ष 1993 में बनाया गया "बड़ा होने के बाद मैं आप की तरह बन गया हूं"गीत के बाद वांग यो क्वी के गीतों को कई बार चीन की टी.वी. संगीत प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान मिला है। बहुत से गायक-गायिका उन के गीतों को गा-गा कर प्रसिद्ध हुए हैं, लेकिन लोगों को संगीतकार वांग यो क्वी के नाम के बारे में ज्यादा मालूम नहीं है। उन्होंने कहा कि गीत अपने वक्त के इतिहास और विकास को प्रतिबिंबित करते हैं और लोगों को यदि वे पसंद आते हैं और लोग बार-बार उन्हें सुनते हैं, गुनगुनाते हैं तो मेरे लिए यह बड़ी खुशी और संतोष की बात है।

गीत 3 तुम्हारे दल के साथ-साथ कदम बढा रहे हैं

वांग यो क्वी नए चीन के साथ-साथ बड़ा हुआ है। उसने देश के हर बदलाव और विकास को महसूस किया है। एक गीतकार के रूप में उन्होंने संगीत के माध्यम से अपने जीवनानुभव खुशी, गम आदि की अभिव्यक्ति की है। 2001 में वांग यो क्वी ने और एक अन्य गीतकार तयू फू पुओ के साथ मिलकर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ पर एक गीत लिखकर प्रस्तुत किया, जिसका शीर्षक है—तुम्हारे दल के साथ-साथ कदम बढा रहे हैं। इस गीत में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के 80 वर्षों के इतिहास को दर्शाया गया है। वांग यो क्वी ने चीनी और पश्चिमी संगीत को मिलाकर इस गीत को संगीत दिया है। श्रोता दोस्तो, इस कार्यक्रम का अंतिम गीत सुनिए"तुम्हारे दल के साथ-साथ कदम बढा रहे हैं"।