चीनी धार्मिक व सांस्कृतिक आदान-प्रदान संघ से मिली खबर के मुताबिक द्वितीय विश्व बौद्ध मंच वर्ष 2008 के नवम्बर में पूर्ची चीन के च्यांगसू प्रांत के वू-शी और हांगकांग में आयोजित होगा ।
मंच का आयोजन चीनी धार्मिक व सांस्कृतिक आदान-प्रदान संघ तथा चीनी बौद्ध धर्म संघ द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा । संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति के मुताबिक मंच के आयोजन से विश्व के बौद्ध अनुयायियों के लिए उच्च स्तरीय बातचीत करने के लिए एक समान, बहुध्रुवीय और खुला मंच तैयार किया जाएगा । मंच का उद्धाटन समारोह वू-शी शहर में होगा और समापन हांगकांग में ।
वर्ष 2006 की अप्रैल में'सामंजस्यपूर्ण विश्व दिल से जन्म शीर्षक प्रथम विश्व बौद्ध मंच पूर्वी चीन के हांग-चाओ शहर में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ , जिसका देश-विदेश में व्यापक व गहन प्रभाव पड़ा है ।
|