चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महा सचिव श्री हू चिन थाओ ने 15 तारीख को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस में भाषण देते समय कहा कि चीन विदेशों के साथ खुलेपन का विस्तार करेगा और खुले आर्थिक स्तर को उन्नत करेगा।
श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन विदेश व्यापार में वृद्धि के तरीकों को बदलने में तेजी लाएगा, आयात-निर्यात के ढांचे का समायोजन करेगा, प्रोसेसिंग व्यापार के परिवर्तन को आगे बढ़ाएगा, सेवा व्यापार का जोरदार विकास करेगा, विदेशी-पूंजी के इस्तेमाल के तरीकों की सृजना करेगा, स्वतंत्र सृजन को आगे बढ़ाने में विदेशी पूंजी की भूमिका का विस्तार करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि चीन विदेशी-पूंजी व सहयोग के नए तरीकों की खोज करेगा, अनुसंधान, उत्पादन और बिक्री आदि क्षेत्रों में कारोबारों के अंतरराष्ट्रीकरण का समर्थन करेगा। इस के साथ मुक्त व्यापार क्षेत्र की रणनीति अपनाकर द्विपक्षीय व बहुपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को मजबूत करेगा। उन्होंने बलपूर्वक कहा कि चीन सकल कदम उठाकर अंतरराष्ट्रीय आय-व्यय के बुनियादी संतुलन को आगे बढ़ाएगा।
श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीनी मुद्रा रन मिन बी की विनिमय-दर की व्यवस्था को और परिपक्व करेगा, साथ ही चीन प्रचलित अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व व्यापारिक नियमों के अनुसार, बाजार में प्रवेश का विस्तार करेगा और कानूनानुसार, सहयोगियों के हितों व अधिकारों की रक्षा करेगा।
|