|
|
(GMT+08:00)
2007-10-15 12:24:47
|
|
श्री हू चिन थाओ ने बल दिया कि वैज्ञानिक विकास के दृष्टिकोण का गहन रूप से कार्यान्वयन किया जाएगा
cri
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव श्री हू चिन थाओ ने 15 तारीख को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस में कार्य रिपोर्ट पेश करते समय बल देकर कहा कि विकास के नए चरण में सर्वांगीण खुशहाल समाज के निर्माण और चीनी विशेषता वाले समाजवाद के विकास को लगातार कायम रखा जाएगा और वैज्ञानिक विकास के दृष्टिकोण का गहन रूप से कार्यान्वयन किया जाएगा । श्री हू चिन थाओ ने कहा कि वैज्ञानिक विकास का दृष्टिकोण समाजवाद के प्रारंभिक दौर में चीन की बुनियादी स्थिति के आधार पर विकास में प्राप्त वस्तुगत अनुभवों का सारांश किए जाने और विकास के दौरान विदेशी समुन्नत अनुभवों से सीख लेने के बाद पेश किया गया है । यह चीनी आर्थिक सामाजिक विकास का महत्वपूर्ण निर्दर्शक उसूल है, और चीनी विशेषता वाले समाजवाद के विकास के दौरान कायम रहने और कार्यान्वयन किए जाने के जरूरी महत्वपूर्ण रणनीतिक विचारधारा भी है । श्री हू चिन थाओ ने कहा कि वैज्ञानिक विकास के दृष्टिकोण में विकास सब से महत्वपूर्ण है, जिस का मूल मानव है और जिस की मांग है विकास का सर्वांगीण व समन्वित अनवरत विकास किया जाना । उन्होंने बल देते हुए कहा कि वैज्ञानिक विकास के दृष्टिकोण का गहन रूप से कार्यान्वयन करने के लिए समाजवादी सामंजस्यपूर्ण समाज के सक्रिय रूप से निर्माण, सुधार और खुलेपन का और विस्तार तथा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मज़बूत निर्माण व उस में सुधार की आवश्यकता है ।
|
|
|