|
 |
(GMT+08:00)
2007-10-15 12:23:09
|
 |
श्री हू चिन थाओ ने समाजवादी लोकतांत्रिक राजनीति के विकास पर बल दिया
cri
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव श्री हू चिन थाओ ने 15 तारीख को पार्टी की 17वीं कांग्रेस में रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि जन लोकतंत्र समाजवाद की जान होता है । इसलिए देश में राजनीतिक व्यवस्था का सुधार करने में सही राजनीतिक दिशा पर अडिग रहना चाहिए , साथ ही जनता के मालिकाना स्थान की गारंटी की जानी चाहिए , पार्टी व देश की जीवन शक्ति को बढ़ाया जाना चाहिए , जनता की सक्रियता को उजागर किया जाना चाहिए , समाजवादी लोकतंत्र का विस्तार किया जाना चाहिये , और कानून के अनुसार शासन के आधार पर समाजवादी देश का निर्माण तथा समाजवादी राजनीतिक सभ्यता का विकास किया जाना चाहिए। श्री हू चिन थाओ ने कहा कि समाजवादी लोकतंत्र राजनीति का विकास करने के लिए जन-लोकतंत्र का विस्तार करना चाहिए और जनता के मालिकाना स्थान की गारंटी करनी चाहिए। साथ ही नागरिकों में वैचारिक शिक्षा पर जोर देकर उन में समाजवादी लोकतंत्र व कानून पर आधारित प्रशासन, स्वतंत्रता व समानता , समानता व न्याय आदि नैतिक विचारधाराएं खड़ी की जानी चाहिएं। बुनियादी स्तर पर लोकतंत्र पर जोर देते हुए जनता को अधिक लोकतांत्रिक अधिकार दिलाने की गारंटी की जानी चाहिए । श्री हू चिन थाओ ने कहा कि समाजवाद के विकास के साथ-साथ लोकतंत्र का भी निरंतर विकास हो रहा है । चीनी विशेषता वाले समाजवाद के ऐतिहासिक कार्यक्रम में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीनी जनता अवश्य ही शक्तिशाली समाजवादी लोकतांत्रिक राजनीति का विकास कर सकेगी ।
|
|
|