• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-15 11:58:04    
श्री हू चिन थाओ ने दोनों तटों से एक चीन की नीति के आधार पर शांति समझौता संपन्न करने की अपील की

cri
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव श्री हू चिन थाओ ने 15 तारीख को पार्टी की 17वीं कांग्रेस को संबोद्धित करते हुए संजीदगी से अपील की कि एक चीन के सैद्धांतिक आधार पर थाइवान जलडमरूमध्य के दोनों तट विचार-विनिमय के जरिये औपचारिक तौर पर दुश्मनी की स्थिति को खत्म करें और शांति समझौता संपन्न करें ।
     श्री हू चिन थाओ ने यह दोहराया कि एक चीन के सिद्धांत पर डटे रहना चीनी मुख्य भूमि और थाइवान के बीच शांतिपूर्ण संबंधों के विकास की राजनीतिक नींव है । उन्हों ने कहा कि दोनों तटों के पुनरेकीकरण न होने के बावजूद मुख्य भूमि और थाइवान के एक चीन के  होने की स्थिति नहीं बदली है । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी थाइवान में किसी भी राजनीतिक दल, जो दोनों तटों के एक चीन में होने का स्वीकार करता है , के साथ बातचीत व वार्ता करने को तैयार है ।
    श्री हू चिन थाओ ने कहा कि वर्तमान में थाइवानी स्वाधीनता के फूटपरस्तों की कार्यवाहियों से दोनों तटों के संबंधों व शांतिपूर्ण विकास पर गंभीर कुप्रभाव पड़ा है । उन्हों ने जोर देते हुए कहा कि मुख्य भूमि पूरी ईमानदारी से और हर तरह के प्रयत्न कर दोनों तटों के बीच शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण साकार करना चाहती है , पर हम किसी भी व्यक्ति को किसी भी नाम या स्वरूप से थाइवान को मातृभूमि से विभाजित करने की इजाजत हर्गिज़ नहीं देंगे ।