|
|
(GMT+08:00)
2007-10-15 14:20:16
|
|
बीते पांच सालों में चीन के रुपांतर व निर्माण कार्यों में भारी प्रगतिः हू चिन थाओ
cri
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव श्री हू चिन थाओ ने 15 तारीख को पार्टी की 17वीं कांग्रेस को संबोद्धित करते हुए कहा कि वर्ष 2002 में पार्टी की 16वीं कांग्रेस बुलाने से अभी तक के पांच सालों में चीन के रुपांतर व सुधार और पूर्ण रूप से खुशहाल समाज के निर्माण में भारी प्रगति हुई है । इस दौरान चीन की समष्टिगत शक्ति भी बहुत बढ़ी है , जनता को अधिक लाभ मिला है , चीन का अंतर्राष्ट्रीय स्थान और प्रभाव भी स्पष्ट तौर पर उन्नत हुआ है । श्री हू चिन थाओ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इधर के पांच सालों में चीन की आर्थिक शक्ति बहुत उन्नत हुई है , जन-जीवन में स्पष्ट सुधार आया है , देश में लोकतांत्रिक व वैधानिक व्यवस्थाओं के निर्माण में नयी प्रगति हासिल हुई है , सांस्कृतिक कार्यों में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां संपन्न हुई हैं । सामाजिक निर्माण के सुचारु रूप से होने के साथ-साथ रक्षा और सेना के निर्माण में भी ऐतिहासिक प्रगति हुई है । और हांगकांग , मकाओ व थाईवान से संबंधित कार्य मजबूत हो गए और राजनयिक कार्य में भारी तरक्की हुई है ।
|
|
|