|
|
(GMT+08:00)
2007-10-15 10:28:29
|
जन-जीवन को प्राथमिकता देने वाले सामाजिक निर्माण में तेज़ी लानी होगीः हू चिन थाओ
cri
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव श्री हू चिन थाओ ने 15 तारीख को पार्टी की 17वीं कांग्रेस को संबोद्धित करते हुए कहा कि जन-जीवन को प्राथमिकता देने वाले सामाजिक निर्माण में तेज़ी लानी चाहिये और सार्वजनिक सेवा का विस्तार करना चाहिये , ताकि सामाजिक न्यायिकता को बढ़ाया जा सके। उन्हों ने कहा कि शिक्षा और सार्वजनिक चिकित्सा सेवा के विकास में अधिक पूंजी डाली जानी चाहिए , गरीब परिवारों और शहरों में काम करने वाले किसानों के बच्चों की अनिवार्य शिक्षा की गारंटी की जानी चाहिये , और शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाल सभी निवासियों की सेवा में सार्वजनिक चिकित्सा व्यवस्था लागू की जानी चाहिए । उन्हों ने कहा कि सकारात्मक रोज़गार व्यवस्था पर कायम रहना चाहिए , शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए समान रूप से रोज़गार दिलाने की नीति बनानी चाहिए , और आर्थिक दृष्टि से कमज़ोर सभी लोगों को रोज़गार में सहायता देने वाली व्यवस्था का सुधार किया जाना चाहिए।
|
|
|