|
|
(GMT+08:00)
2007-10-15 09:54:25
|
|
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस पर विदेशी राजनीतिज्ञों, विशेषज्ञों और मिडिया संस्थाओं का ध्यान
cri
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस 15 तारीख को पेइचिंग में आयोजित हुई । इधर के दिनों में विश्व के विभिन्न देशों की मीडिया संस्थाओं, राजनीतिज्ञों और विशेषज्ञों का ध्यान इस पर केंद्रित हुआ है । युरोप के सब से बड़े चीनी भाषी अखबार, फ्रांस के युरोप टाईम्स में हर रोज़ सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस की संबंधित रिपोर्ट दी जा रही है । इस अखबार के कार्यकारी निदेशक श्री चांग श्याओपे ने 14 तारीख को कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस भविष्य में चीन के विकास की दिशा से जुड़ी हुई है । इस तरह विदेशों में रह रहे प्रवासी चीनियों और विदेशी मीडिया संस्थाओं का ध्यान इस पर केंद्रित हुआ है । ब्रिटेन के अखबार गार्डियन ने 14 तारीख को रिपोर्ट देकर कहा कि चीन एक नए उत्थान वाला बड़ा देश है, जिस की राष्ट्रीय शक्ति तेज़ी से बढ़ रही है । पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह और सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस में चीन की भविष्य की छवि दीखेगी । पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह में चीन को अपनी शक्ति दिखाने का मौका मिलेगा , जबकि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस से चीन के विकास की दिशा का पता लगेगा । थाईलैंड के अखबार एशिया-दैनिक ने 15 तारीख को संपादकीय जारी कर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस का सकारात्मक मूल्यांकन किया । संपादकीय में विश्वास प्रकट किया गया है कि चीनी जनता चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मार्गदर्शन में हर तरह की मुश्किलों को दूर कर के और बड़ी कामयाबियों को प्राप्त कर सकेगी । पाकिस्तान के रणनीति अनुसंधान केंद्र के चीन सवाल के विशेषज्ञ श्री फ़ज़ल उल रहमान ने हाल में कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस में पिछले पांच वर्षों में चीन के विकास को संहावलोकन व सारांश किया जाएगा और भविष्य के विकास के लिए परियोजना बनायी जाएगी । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस के आयोजन से सारे विश्व विभिन्न प्रकार की चुनौतियों के मुकाबले के लिए चीन सरकार के नए कदमों को समझ ले सकेगा । उन का विचार है कि चीन के तेज़ विकास चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन सरकार के नेतृत्व से अलग नहीं किया जा सकता । चीनी अर्थतंत्र के लगातार विकास के साथ-साथ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन सरकार और ज्यादा परिपक्व हो गयीं ।
|
|
|