चीन में सत्तारूढ़ पार्टी—कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस का 15 तारीख को राजधानी पेइचिंग के जन वृहद सभाभवन में उद्घाटन हुआ।पार्टी के कोई 7 करोड़ सदस्यों द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए 2200 से अधिक प्रतिनिधिन इस कांग्रेस में भाग ले रहे हैं। पार्टी के महासचिव श्री हू चिंगथाओ ने पार्टी की पिछली केंद्रीय कमेटी की ओर से रिपार्ट दी।पार्टी के पोलित ब्यूरो के स्थाई सदस्य श्री ऊ पांग-क्वो ने मौजूदा कांग्रेस की अध्यक्षता की और पार्टी के मुख्य नेतागण ने इस में भाग लिया।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय कांग्रेस और उस के द्वारा चुने जाने वाली केंद्रीय कमेटी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सर्वोच्च नेतृत्वकारी संस्था हैं। पार्टी की राष्ट्रीय कांग्रेस हर पांचवे साल आयोजित होती है।
वर्तमान कांग्रेस 7 दिनों तक चलेगी।कार्यसूची के अनुसार इस में उपस्थित प्रतिनिधि महासचिव श्री हू चिंगथाओ की रिपोर्ट,चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के चार्टर के संशोधित मसौदे,पार्टी की पिछली केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण कमेटी की कार्य-रिपोर्ट पर विचार-विमर्श करेंगे और पार्टी की नई केंट्रीय कमेटी व केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण कमेटी का चुनाव करेंगे।
|