• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-17 09:19:55    
दिल तड़प-तड़प के कह रहा है

cri

ललिताः मेरे हाथ में यह एक पत्र है जिसे भेजा है मंसूरी रेडियो श्रोता संघ, राम चबूतरा कालपी, जिला जालौन यू. पी. से मो. जाकिर मंसूरी और यश मंसूरी जी ने।

राकेशः क्या लिखते हैं मो. जाकिर मंसूरी जी?

ललिताः इन का पत्र हमें देर से मिला है और इन्होंने जुलाई माह की प्रतियोगिता में पूछे गए सवाल का जवाब लिख कर भेजा है कि प्रतियोगिता के गीत में आवाज़ थी सुमन कल्याणपुर की। और इन का जवाब सही है।

राकेशः मो. जाकिर मंसूरी जी और यश मंसूरी जी, सही जवाब लिखकर भेजने के लिए आप को बधाई। लेकिन अफसोस कि हम इसे अब प्रतियोगिता में शामिल नहीं कर सकते, हालांकि आप को यह जान कर खुशी होगी कि आप वह दूसरे श्रोता हैं जिन्होंने जुलाई माह की प्रतियोगिता का सही जवाब लिख कर भेजा है। काश आप का पत्र यदि हमें समय पर मिल जाता, तो पुरस्कार जीतने का आप का पचास प्रतिशत का चांस जरूर था।

ललिताः वह कैसे?

राकेशः जुलाई माह की प्रतियोगिता में हमें केवल एक श्रोता ने ही सही जवाब लिख कर भेजा था। यदि मो. जाकिर साहब का पत्र भी हमें समय पर मिल जाता, तो दो श्रोताओं में से एक विजेता चुना जाता।

ललिताः मो. जाकिर जी पिछली बार की प्रतियोगिता आप ने सुनी होगी। इस बार आप समय पर पत्र लिख कर भेजें, ताकि वह प्रतियोगिता में शामिल किया जा सके। एक और पत्र है मेरे पास जिसे भेजा है स्वर्गीय मीनू रेडियो श्रोता क्लब, गल्लामंडी, गोलाबाज़ार गोरखपुर से श्री बद्रीप्रसाद जी ने। और इन्होंने आप की पसंद कार्यक्रम की तारीफ करते हुए लिखा है कि इन्हें यह कार्यक्रम बहुत पसंद आता है।

राकेशः बद्रीप्रसाद जी कार्यक्रम को पसंद करने के लिए शुक्रिया और अपनी पसंद का और इन श्रोताओं की पसंद का यह गीत सुनिए, महिला रेडियो लिस्नर्स क्लब चूड़ी बाज़ार कोआथ बिहार से खैरुन निसा, चंदा खातून, अल्फिरानी जानशीं और बाबू साजिद।

राकेशः यह गीत था फिल्म "मधुमती" से मुकेश और लता मंगेशकर की आवाज़ में।