|
ललिताः चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के हिन्दी फिल्मों पर आधारित गीतों के इस कार्यक्रम में आप का स्वागत है। मैं हूं आप की दोस्त ललिता और मेरे साथ हैं मेरे सहयोगी राकेश। राकेश जी आप कैसे हैं?
राकेशः मैं ठीक हूं। धन्यवाद ललिता जी। और मैं देख रहा हूं कि आप खूब रंगबिरंगे कपड़े पहने हुए हैं, क्या कोई खास बात है?
ललिताः कोई खास बात नहीं, पिछले सप्ताह मैं इनर मंगोलिया गई थी। वहां से मैंने ये कपड़े खरीदे हैं।
राकेशः इन कपड़ों में तो तुम बिलकुल मंगोलिया वासी लग रही हो।
ललिताः मंगोलिया बहुत खूबसूरत जगह है विशेष कर वहां के विस्तृत घासमैदान। क्या आप कभी वहां गए हैं?
राकेशः सिर्फ एक बार। वह भी बहुत कम समय के लिए, लेकिन मेरी एक बार फिर वहां जाने की इच्छा है। तो आएं आज के कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं इस एक गीत से।
ललिताः और साथ-साथ अपने श्रोताओं के पत्रों को भी पढ़ें।
राकेशः जरूर। पहने यह गीत सुनें।
राकेशः यह गीत था फिल्म "हम है राही प्यार के" से और इसे सुनने की फरमाइश की थी हमारे इन श्रोताओं ने मऊनाथ भंजन, यू. पी. से फैज अहमद फैज, जीशान अहमद फैज, सलमान अहमद फैज, इसरान अहमद फैज, मुहम्मद शाहीद अन्सारी, नुरुल हसन अन्सारी, रसा तसलीम, तुबा तसलीम, सुफिया तसलीम तथा बेबी फरअत।
|