• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 4th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-15 08:49:44    
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की क्षेत्रीय कांग्रेस, जनता की सेवा,चीन में फुटबाल टीम

cri

आज के इस कार्यक्रम में हरियाणा के सुबोध, उत्तर प्रदेश के रइसुन हसन, मुहम्मद गुफरान और विकास नगर दिल्ली के अविनाश सिंह के पत्र शामिल हैं।

हरियाणा के सुबोध और उन के साथी जानना चाहते हैं कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी में क्षेत्रीय कांग्रेस की व्यवस्था है कि नहीं?

जी हां,चीनी कम्युनिस्ट पार्टी में क्षेत्रीय कांग्रेस की व्यवस्था है।देश के हर प्रांत,शहर औऱ काऊंटी में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के स्थानीय स्तर के संगठन हैं।इन संगठनों की नेतृत्वकारी संस्थाएं पार्टी की विभिन्न स्तरीय प्रतिनिधि-सभाएं और उन के द्वारा निर्वाचित समितियां हैं।पार्टी की विभिन्न स्तरों की प्रतिनिधि-सभाओं के सदस्य विभिन्न क्षेत्रों के पार्टी-सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं।विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न स्तरीय प्रतिनिधि-सभाएं प्रति पांच वर्ष में एक बार बुलाई जाती हैं।

पार्टी की विभिन्न क्षेत्रों की विभिन्न स्तरीय प्रतिनिधि-सभाएं और उन की समितियां पार्टी के ऊपरी स्तर वाले संगठनों के निर्देशनों का पालन करती हैं और क्षेत्रीय कामकाज का नेतृत्व करती हैं।

उत्तर प्रदेश के रइसुन हसन पूछते हैं कि सी आर आई की हिन्दी प्रसारण सेवा में अब कितने विदेशी उद्घोषक कार्य कर रहे हैं? और अब तक कितने विदेशी उद्घोषक कार्य कर चुके हैं?

इस समय हमारे हिन्दी विभाग में दो भारतीय मित्र श्री राकेश और श्री वैंकट उद्घोषक का काम कर रहे हैं।श्री राकेश हमारी संस्था द्वारा आमंत्रित विशेषज्ञ के रूप में हर रोज बहुत से अनुदित समाचारों और रिपोर्टों को सुधारने का काम करते हैं और हफ्ते में कम से कम दो बार उद्घोषक का काम भी करते हैं।श्री वैंकट अनियमित रूप से हमारी मदद करने आते हैं।वह सिर्फ उद्घोषक का काम करते हैं।

अब तक कुल 10 भारतीय विशेषज्ञ हमारे हिन्दी विभाग में काम कर चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के मुहम्मत गुफरान का सवाल है क्या चीन में फुटबाल टीम है? वह कितनी बार विश्व कप जीत चुकी है?

चीन में जरूर फुटबाल टीम है।एक ही नही,अनेक हैं।केवल राष्ट्रीय नहीं,प्रांतीय स्तरों की भी बहुत सी फुटबाल टीमें हैं और यहां तक कि शहरी स्तर की इस तरह की टीम कम नहीं है।वे सालभर विभिन्न स्तरों की प्रतियोगिताओं में लिप्त रहती हैं और उन प्रतियोगिताओं में से राष्ट्रीय लीग स्पर्द्धा सब से ध्यानाकर्षक है।अफसोस की बात है कि जी-जान से मेहनत करने के बावजूद चीन ने कोई विश्व कप अभी तक नहीं जीता है।

चीन की सभी फुटबाल टीमें क्लबों के तहत होती हैं और ये क्लब चीन के धनी कारोबारों या चीन में संचालित विदेशी पूंजी वाले कारोबारों द्वारा प्रदत्त वित्तीय सहायता से चलाए जाते हैं।दूसरे शब्दों में कहे,ये कारोबार इन क्लबों के मैनेजर हैं और खिलाड़ियों को सरकार की बजाए सीधे इन क्लबों की ओर से वेतन मिलता है।

विकास नगर दिल्ली के अविनाश सिंह का सवाल है चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का बुनियादी लक्ष्य क्या है?

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी व्यापक जनता के मूल हितों का प्रतिनिधित्व करती है।इसलिए उस का बुनियादी लक्ष्य तन-मन से जनता की सेवा करना है।जनता की सेवा करना चीनी समाजवाद का मूल्य के प्रति दृष्टिकोण और नैतिकता का केंद्र भी है।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन लोक गणराज्य के संस्थापकों में से एक स्वर्गीय माओ त्से-तुंग ने कहा था कि कम्युनिस्ट पार्टी और अन्य किसी भी राजनीतिक पार्टी के बीच सब से बड़ा फर्क है कि कम्युनिस्ट पार्टी जन-साधारण के साथ सर्वाधिक घनिष्ठ संबंध रखती हुई है और तन-मन से जनता की सेवा करती है।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव श्री हू चिन-थाओ ने इस साल दोहराया कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का मूल लक्ष्य तन-मन से जनता की सेवा करना है और पार्टी की सभी कोशिशों और कार्यों का लक्ष्य जनता का कल्याण है।

अविनाश सिंह यह भी जानना चाहते हैं कि चीन में ट्रेन की बोगी बनाने के कितने कारखाने हैं?क्या चीन में बिजली-चोरी होती है?

चीन में ट्रेन की बोगी बनाने वाले कई कारखाने हैं।उन में से पूर्वोत्तर चीन का छांगछुन मशीनरी कारखाना,दक्षिण पश्चिमी चीन का छुंगछिंग मशीनरी कारखाना और पूर्वी चीन का नानचिंग मशीनरी कारखाना प्रमुख हैं।

चीन में भी बिजली-चोरी होती है।इस से जुड़े मामलों में लिप्त लोगों को उन की अपराधपूर्ण हरकतों की स्थिति के अनुसार या तो कैद या जुर्माने की सजा दी जाती है।वर्तमान में जहां सरकार संबंधित कानून-नियमों में संशोधन पर विचार कर रही है वहीं हर संस्था और हर परिवार अपनी बिजली की क्षमता बढाने की कोशिश कर रहा है।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040