चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस आयोजित होने के अवसर पर पाकिस्तान के रणनीतिक अनुसंधान केन्द्र के चीन सवाल के विशेषज्ञ श्री फजाल उल रहमान ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस बीते समय का सिंहावलोकन व सारांश ही नहीं, भविष्य का आवलोकन भी करेगी व योजना भी तैयार करेगी।
श्री फजाल उल रहमान ने चाइना रेडियो इंटरनेशनल के संवाददाता के साथ इटरव्यू में कहा कि चीन का तेज विकास चीन सरकार व चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व का परिणाम है। चीन के अर्थतंत्र में लगातार विकास होने के साथ साथ चीन सरकार व चीनी कम्युनिस्ट पार्टी दिन ब दिन परिपक्व हो रही है।
श्री फजाल उल राहमान ने यह भी कहा कि चीनी समाज का तेज विकास सरकार की सत्ता संभालने की क्षमता के लिए बड़ी चुनौती है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस के आयोजन से विश्व को चीन सरकार द्वारा विभिन्न चुनौतियों का मुकाबला किया जाने वाले नए कदम मालूम होंगे। श्री रहमान ने कहा कि वे गरीब व अमीर के बीच अन्तर में कमी करने के कदमों व भविष्य की योजनाओं पर विशेष ध्यान देते हैं। उन का विचार है कि इस क्षेत्र में चीन सरकार ने उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की हैं।
|