• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-14 19:43:42    
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस 15 तारीख को उद्घोटित

cri

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस 15 तारीख को पेइचिंग में उद्घाटित होगी । पार्टी की 17 वीं कांग्रेस के सूचना केन्द्र के प्रवक्ता श्री ली तुंगशङ ने 14 तारीख को आयोजित न्यूज ब्रिफींग में कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस 15 से 21 तारीख तक चलेगी । अब इस की तैयारी के सभी काम पूरे हो चुके हैं ।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस चीन के सुधार व खुलेपन कार्य के विकास के एक कुंजीभूत दौर में दाखिल होने के समय पर आयोजित होने वाला एक अत्यन्त महत्वपूर्ण सम्मेलन है । सम्मेलन में संजीदगी से पार्टी की 16 वीं कांग्रेस के आयोजन के बाद पांच सालों के कार्यों का निचोड़ निकाला जाएगा और देश के सुधार व खुलेपन कार्य , समाजवादी आधुनिकीकरण निर्माण तथा पार्टी निर्माण को संपूर्ण बढ़ाने के बारे में रणनीतिक प्रबंध किया जाएगा।

17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधियों की कुल संख्या दो हजार दो सौ 13 है ,वे देश भर के सात करोड़ तीस लाख से ज्यादा पार्टी सदस्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं । सूचना केन्द्र के प्रवक्ता श्री ली तुंगशङ ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस के प्रतिनिधियों के चुनाव कार्य ने पार्टी के भीतर जनवाद के विकास के बारे में कुछ नए कदम उठाए है । श्री ली ने कहाः

पार्टी ने प्रतिनिधियों के उम्मीदवारों के आरंभिक चुनाव में जनवादी तरीके अपनाए हैं , उम्मीदवार पहले अपनी अपनी इकाइयों में उचित रूप से घोषित किए गए थे और उम्मीदवारों की संख्या वास्तविक प्रतिनिधियों की संख्या से ज्यादा बढ़ायी गयी और सभी प्रतिनिधि गुप्त मतदान से चुने गए हैं ।

प्रवक्ता ली तुंग शङ ने कहा कि वर्तमान में 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की तैयारी के सभी काम पूरे हो चुके हैं , 14 तारीख के तीसरे पहर 17 वीं काँग्रेस की तैयारी मीटिंग हुई , जिस में मौजूदा कांग्रेस की कार्यविधि तय की गयी और 237 लोगों का अध्यक्ष मंडल चुना गया और कांग्रेस अध्यक्ष मंडल के नेतृत्व में चलेगी ।

श्री ली ने कहा कि 17 वीं कांग्रेस के मुख्य कार्यविधि में ये विषय शामिल है कि पार्टी की 16 वीं केन्द्रीय कमेटी की कार्य रिपोर्ट सुनी जाएगी और उस पर विचार किया जाएगा , केन्द्रीय अनुशासन जांच कमेटी की कार्यरिपोर्ट सुनी जाएगी और उस पर जांचार्थ विचार किया जाएगा , चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के चार्टर के संशोधन मसौदे को विचार विमर्श कर पारित किया जाएगा और पार्टी की 17 वीं केन्द्रीय कमेटी तथा केन्द्रीय अनुशासन जांच कमेटी चुनी जाएगी ।

बड़ी संख्या में चीनी और विदेशी पत्रकार 17 वीं कांग्रेस को कवर करने के लिए आए हैं । अब तक विश्व के 50 से अधिक देशों व क्षेत्रों के 1100 विदेशी पत्रकारों ने कांग्रेस को कवर करने के लिए नामांकन किया है और 800 से ज्याद देश के भीतरी मीडिया के संवाददाता भी कांग्रेस के बारे में रिपोर्टें देंगे । प्रवक्ता ली तुंगशङ ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस पत्रकारों को खुली और सुविधाजनक सेवा प्रदान करेगी । उन का कहना हैः

हम पेइचिंग ओलिंपिक के लिए विदेशी पत्रकारों के लिए निर्धारित नियमों का पालन करेंगे और कांग्रेस को कवर करने के लिए दायरे का और विस्तार करेंगे तथा संवाददाताओं को कवर करने के दौरान और बड़ी सुविधा प्रदान करेंगे और सूचान प्रदान करने के लिए और अधिक काम करेंगे ।

कांग्रेस के सचिवालय के बंदोबस्त के अनुसार पत्रकार 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के उद्घोटन और समापन समारोहों को कवर कर सकेंगे और पत्रकार कार्ड के भरोसे सम्मेलन को सुन सकेंगे और निश्चित कार्यक्रिया के जरिए प्रतिनिधियों से इंटरव्यू ले सकेंगे । कांग्रेस के आयोजन के दौरान निर्धारित समय के भीतर 34 प्रतिनिधि मंडलों के सम्मेलन पत्रकारों के लिए खुलेंगे और पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर के लिए कुछ समय दे दिए जाएंगे । कांग्रेस का सूचना केन्द्र चार संवाददाता सम्मेलन बुलाएगा और कुछ सामुहिक साक्षात्कारों का प्रबंध करेगा ।

पत्रकारों की सुविधा के लिए सूचना केन्द्र ने 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के सूचना केन्द्र की वेबसाइट भी खोली है , जिस में कांग्रेस के ज्ञापन , सम्मेलन की कार्यसूची , संबंधित रिपोर्ट और संवाददाता सम्मेलन के विषय होंगे । चीनी और अंग्रेजी में चीनी व विदेशी संवाददाताओं को 17 वीं कांग्रेस के बारे में लिखित सामग्री और फोटो मुहैये किए जाएंगे और कांग्रेस के मुख्य दस्तावेज अंग्रेजी , फ्रांसीसी , स्पेनिश , जापानी , रूसी , जर्मन और अरबी आदि सात किस्मों की भाषा में अनुवादित कर प्रदान किए जाएंगे ।

श्री ली तुंगशङ ने कहा कि कांग्रेस के समापन के बाद पार्टी की 17 वीं केन्द्रीय कमेटी और केन्द्रीय अनुशासन जांच कमेटी के प्रथम पूर्णाधिवेशन होंगे और दोनों कमेटियों की नेतृत्व संस्थाएं चुनी जाएंगी और इस के बाद नयी केन्द्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के स्थाई सदस्य संवाददाताओं से मिलेंगे ।