चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस ने 14 तारीख को पेइचिंग में तैयारी बैठक का आयोजन किया।
श्री हू चिंग थाओ ने तैयारी बैठक की अध्यक्षता की। बैठक ने 22 व्यक्तियों से गठित प्रतिनिधि योग्यता जांच कमेटी सदस्यों की नामसूची , 237 व्यक्तियों से गठित कांग्रेस अध्यक्ष मंडल के सदस्यों की नामसूची तथा श्री चंग छिंग हुंग को कांग्रेस का महासचिव चुने जाने की नामसूची को पारित किया। बैठक ने कांग्रेस सचिवालय संस्था व उसके कार्यभार को भी पारित किया।
बैठक ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस की कार्यसूची भी पारित की।
|