चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस 15 तारीख को पेइचिंग में उद्घाटित होगी। कांग्रेस के सूचना प्रवक्ता ली तुंग संग ने 14 तारीख को आयोजित एक न्यूज ब्रिफिंग में कहा कि 17वीं कांग्रेस 15 तारीख से 21 तारीख तक आयोजित की जाएगी, वर्तमान अनेक तैयारी कार्य पूरी तरह समाप्त हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, 17वीं कांग्रेस में 2213 प्रतिनिधि हिस्सा लेगें , वे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के 7 करोड़ से अधिक पार्टी सदस्यों का प्रतिनिधित्व करेगें। वर्तमान 17 वीं कांग्रेस की कार्यसूची निर्धारित की जा चुकी है, इनमें मुख्य रूप से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 16वीं कांग्रेस की केन्द्रीय कमेटी की रिपोर्ट को सुनना व उसका विवेचन करना, चीनी केन्द्रीय अनुशासन निरीक्षण कमेटी की कार्य रिपोर्ट का विवेचन करना, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के चार्टर के संशोधन मसौदे की जांच व उसको पारित करना तथा 17वीं कांग्रेस की केन्द्रीय कमेटी व केन्द्रीय अनुशासन निरीक्षण कमेटी का चुनाव करना शामिल हैं।
|