चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस जल्द ही आयोजित होगी। हांगकांग और मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों के विभिन्न जगतों के जाने-माने व्यक्तियों ने संवाददाताओं के साथ इटरव्यू में कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस देश में सुधार व खुलेपन कार्य को एक नए चरण में लाएगी, चीन और समृद्ध व शक्तिशाली होग, हांगकांग और मकाओ का और सुंदर भविष्य दिखेगा ।
चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के सदस्य, हांगकांग को गोल्डलियन कंपनी के अध्यक्ष श्री जेंग शिए जी ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं कांग्रेस चीन के भावी विकास पर गहरा व महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगी। आशा है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी उन सभी शक्तियों , जिन के साथ एकता कायम की जा सकती है , के साथ एकता कायम कर देश के निर्माण में और बड़ी व अच्छी प्रगति प्राप्त करेगी।
हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के स्थाई सदस्य श्री छेन योंग छी लोगों जनजीवन पर सबसे बड़ा ध्यान रखते हैं। उन्होंने यह विश्वास प्रकट किया है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं कांग्रेस में गरीबों को सदद देने के सवाल को और बड़ा बल देते हुए जन जीवन के स्तर को उन्नत करके एक और सामंजस्यपूर्ण समाज का निर्माण करेगी।
मकाओ के सुप्रसिद्ध समाचार टिप्पणीकार श्री चेंग क्वो छांग ने कहा कि मकाओ निवासियों को अपने-अपने कई वर्षों के अनुभवों से मालूम हुआ है कि चीन को समृद्धि की दिशा में ले जाने वाली नेतृत्व शक्ति चीनी कम्युनिस्ट पार्टी है। उन्होंने यह विश्वास प्रकट किया है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं कांग्रेस के बाद चीन और समृद्ध होगा और चीन का विकास व प्रगति हांगकांग और मकाओ के दीर्घकालीन विकास व समृद्धि के लिए सबसे बड़ा समर्थन है।
|