• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-14 17:16:16    
पेइचिंग ऑलिंपियाड के आयोजन तक 300 दिनों शेष होने के अवसर पर हांगकांग में एक रस्म का आयोजन हुआ

cri

हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के नागरिक मामलात ब्यूरो और हांगकांग खेल संघ ने 13 तारीख की रात को हांगकांग में वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलिंपियाड के आयोजन तक 300 दिन शेष रहने के अवसर पर एक रस्म का आयोजन किया और औपचारिक रुप से ऑलिंपियाड के लिए शहरी सुन्दरता कार्य को शुरु किया।

हांगकांग के नागरिक मामलात ब्यूरो के प्रधान श्री जङ द छन ने भाषण देते समय बताया कि ऑलिंपियाड के आयोजन तक उलटी गिनती के 300 दिन के आगमन के साथ साथ हांगकांग में ऑलिंपियाड के घुड़सवारी प्रतियोगिता की तैयारी प्रक्रिया का एक नया दौर आरंभ हुआ है। इसी दिन की रस्म का मुख्य मुद्दा ऑलिंपियाड के लिए हांगकांग का सुन्दरता-कार्य शुरु करना है।

श्री जङ द छन ने कहा कि हांगकांग पेइचिंग ऑलिंपिक आयोजन कमेटी से घनिष्ट सहयोग करेगा और घुड़सवारी प्रतियोगिता को अच्छी तरह अंजाम देगा। हांगकांग इसी सुअवसर को पकड़ेगा, ताकि चीन हांगकांग के ऑलिंपियाड के सह-आयोजक शहर होने पर गर्व महसूस कर सके।