• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 4th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-14 17:04:25    
विदेशों के प्रतिष्ठित अधिकारियों, विशेषज्ञों व मीडियाओं ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस पर ध्यान केन्द्रित किया

cri
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस जल्द ही पेइचिंग में आयोजित होने जा रही है। विश्व के अनेक मीडियाओं, प्रतिष्ठित अधिकारियों और विशेषज्ञों ने विविध तरीकों से 17वीं कांग्रेस पर ध्यान केन्द्रित किया है। यूरोपीय संसंद के नेता पोतरिंग ने हाल ही में मीडिया से कहा कि जल्द ही आयोजित होने वाली चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस न केवल चीन की एक बड़ी घटना है बल्कि विश्व के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होने चीन के अर्थतंत्र की भारी सफलता को पिछले 20 से अधिक सालों में विश्व विकास की सबसे आकर्षकजनक घटना बतायी और माना कि विश्व जल वायु परिवर्तन आदि अनेक क्षेत्रों में विश्व को चीन के सहयोग की सख्त जरूरत है, अन्ततः उन्होने आशा की कि जल्द ही आयोजित होने वाली चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस इस सहयोग को आगे बढ़ाएगी। ब्रिटेन के नोटिंगहेम यूनीवर्सिटी के चीनी अनुसंधान प्रतिष्ठान के प्रोफेसर चंग युंग न्येन ने हाल ही में एक आलेख जारी कर कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की पूर्वबेला में हालांकि विदेशी मीडियाओं ने चीन के नेतागणों के परिवर्तन पर अनेक अन्दाजा लगाया है, लेकिन उनके दृष्टिकोण में भारी परिवर्तन आया है। उन्होने कहा कि पिछले पांच सालों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतागण ने अनेक नवीन नीतियां निर्धारित की हैं जो चीन के सार्थक कार्य को प्रतिबिंबित करती है। ब्रिटिश के फाइनेन्शल टाइम्स आदि समाचार पत्रों का मानना है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी चीन के सुधार व खुलेपन की दिशा को अधिक सुदृढ़ करेगी। अन्तरराष्ट्रीय स्थान दिनोंदिन उल्लेखनीय होने वाला एक बड़ा देश होने के नाते, चीन का विकास विश्व पर दूरगामी प्रभाव डालेगा। पुर्तगाल के लूसा एजेन्सी ने 13 तारीख को एक आलेख प्रकाशित कर कहा कि जल्द ही आयोजित होने वाली चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस चीन के आने वाले पांच सालों का ब्लयू प्रिन्ट निर्धारित करेगी, विज्ञान विकास अवधारणा व समंजस्यपूर्ण समाज की विचारधारा को बखूबी अंजाम देने के साथ, शहर व ग्रामीण के बीच के अन्तर को कम करेगी व पर्यवारण संरक्षण पर बल देगी।
Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040