• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-14 16:17:57    
चीन के विभिन्न जगहों की जनता ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं कांग्रेस के सफल आयोजन पर बधाई संदेश भेजे

cri

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के शुरू होने की पूर्वबेला में चीन के विभिन्न जगहों की जनता ने अलग अलग तौर से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय कमेटी को 17 वीं कांग्रेस के सफल आयोजन पर बधाई संदेश भेजे।

हेनान प्रांत के सानछिओ शहर के श्ये छन फंग आदि पांच लोगों ने अपने पत्र में कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस जल्द ही आयोजित होने वाली है, यह चीन की विभिन्न जातियों व जनता की एक बड़ी घटना है, आशा है कि 17 वीं कांग्रेस अधिकाधिक खुशखबरी व समंजस्य लेकर आएगी। हूनान प्रांत के येयांग शहर के श्री श्वी ची थाओ व हुंग च्याग शहर के श्री च्येन चिन रूंग ने अलग अलग तौर से अपने पत्रों में कहा कि इधर के सालों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी विज्ञान विकास , समंजस्यपूर्ण विकास पर सुदृढ़ रही है, जनता के विचारों व उनकी चिन्ताओं की फिक्र करती आय़ी है, वह खाली बात या बड़ी बड़ी बातें नहीं करती है, उसकी नीति जनता की अभिलाषा से मेल खाती है , चीनी जनता को इधर के सालों में भारी लाभांष हासिल हुआ है।

बहुत से पत्रों ने भी माना है कि चीन वर्तमान अनेक क्षेत्रों के सुधार व खुलेपन की कुंजीभूत स्थिति में हैं, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने सुधार व खुलेपन के दौर में प्रचुर मूल्यवान अनुभव एकत्र किए हैं और वह चीनी जनता को अवश्य एक और नयी विजय की ओर ले कर जाएगी।