चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के शुरू होने की पूर्वबेला में चीन के विभिन्न जगहों की जनता ने अलग अलग तौर से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय कमेटी को 17 वीं कांग्रेस के सफल आयोजन पर बधाई संदेश भेजे।
हेनान प्रांत के सानछिओ शहर के श्ये छन फंग आदि पांच लोगों ने अपने पत्र में कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस जल्द ही आयोजित होने वाली है, यह चीन की विभिन्न जातियों व जनता की एक बड़ी घटना है, आशा है कि 17 वीं कांग्रेस अधिकाधिक खुशखबरी व समंजस्य लेकर आएगी। हूनान प्रांत के येयांग शहर के श्री श्वी ची थाओ व हुंग च्याग शहर के श्री च्येन चिन रूंग ने अलग अलग तौर से अपने पत्रों में कहा कि इधर के सालों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी विज्ञान विकास , समंजस्यपूर्ण विकास पर सुदृढ़ रही है, जनता के विचारों व उनकी चिन्ताओं की फिक्र करती आय़ी है, वह खाली बात या बड़ी बड़ी बातें नहीं करती है, उसकी नीति जनता की अभिलाषा से मेल खाती है , चीनी जनता को इधर के सालों में भारी लाभांष हासिल हुआ है।
बहुत से पत्रों ने भी माना है कि चीन वर्तमान अनेक क्षेत्रों के सुधार व खुलेपन की कुंजीभूत स्थिति में हैं, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने सुधार व खुलेपन के दौर में प्रचुर मूल्यवान अनुभव एकत्र किए हैं और वह चीनी जनता को अवश्य एक और नयी विजय की ओर ले कर जाएगी।
|