चीनी क्मयुनिस्ट पार्टी की स्त्रहवीं कांग्रेस में भाग लेने वाले प्रतनिधि, चीनी राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार ब्यूरो के महा निदेशक श्री थ्येन लीफू ने 13 तारीख को चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के संवाददाता के साथ एक विशेष साक्षात्कार में बल देते हुए कहा कि चीन सरकार बौद्धिक संपदा अधिकार विरोधी कार्यवाही पर रोक लगाने पर दृढ़ कायम है ।
इसी दिन श्री थ्येलिफू निमंत्रण पर सी.आऱ.आई का दौरा किया और संवाददाता के साथ हुए विशेष साक्षात्कार में उक्त बात कही । उन्होंने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सोलहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद से लेकर अब तक चीनी बौद्धिक संपदा अधिकार कार्य में उल्लेखनीय प्रगति हासिल हुई । बौद्धिक संपदा अधिकार की कानून व्यवस्था कदम ब कदम संपूर्ण हो रही है । बौद्धिक संपदा अधिकार से जुड़े अनेक क्षेत्र विश्व में अग्रसर हैं ।
श्री थ्येन ली फू ने बल देकर कहा कि चीन बौद्धिक संपदा अधिकार के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग का स्वागत करता है और आरोप के बजाए वार्तालाप के जरिए जिम्मेदाराना रूख अपनाने का पक्ष लेता है ।
|