चीन की सत्तारूढ़ पार्टी चीनी कंम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं कांग्रेस 15 तारीख को चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित होगी। 12 से 13 तारीख तक विभिन्न क्षेत्रों के 2200 से ज्यादा प्रतिनिधि हवाई जहाज़ों, रेल गाड़ियों व बसों से इस कांग्रेस में भाग लेने के लिए पेइचिंग पहुंच गये हैं ।
12 तारीख के 17 बजकर 20 मिनट तक तिब्बत, शान शी, क्वी चओ, हु पेह , हु नान, कान सू, क्वांग तूंग, ल्याओ निंग और हो नान आदि के 10 प्रतिनिधि मंडल पेइचिंग में पहुंचे हैं।
प्रतिनिधियों ने पेइचिंग जाने के पहले जनता में जाकर चीनी कंम्युनिस्ट पार्टी के व्यापक सदस्यों व आम लोगों की रायें सुनी हैं। उन के विचार में चीनी कंम्युनिस्ट पार्टी की 16वीं कांग्रेस के बाद चीनी कंम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने श्री हू चिन थाओ के नेतृत्व में वैज्ञानिक विकास दृष्टिकोण के आधार पर श्रृंखलाबद्ध फलदायक कदम व ल्क्षय पेश किये हैं , जिस से चीन की ठोस आर्थिक शक्ति , राष्ट्रीय रक्षा शक्ति और राष्ट्रीय एकता मजबूत हो गयी हैं और विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। उन्हें विश्वास है कि चीनी कंम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं कांग्रेस आयोजित होने से चीनी कंम्युनिस्ट पार्टी और चीन इतिहास का नया अध्याय जोड़ेगा ।
|