चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं कांग्रेस 15 तारीख की सुबह पेइचिंग में आयोजित होगी । चाइना रेडियो इन्टरनेशनल मानक चीनी भाषा , अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनीश, रूसी, जर्मन, जापानी , अरबी, मंगोलियाई और कोरियाई भाषाओं जैसी दस भाषाओं में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं कांग्रेस के उद्घाटन समारोह का प्रत्यक्ष प्रसारण करेगा ।
विभिन्न देशों के श्रोताओं को सी.आर.आई के रेडियो और वैबसाइट सी. आर.आई ऑन लाइन के जरिए ठीक समय पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं कांग्रेस के उद्घाटन समारोह के बारे में जानकारी प्राप्त होगी ।
सूत्रों के अनुसार अब तक चालीस से ज्यादा देशों व क्षेत्रों के एक हज़ार से अधिक संवाददाताओं ने सत्रहवीं कांग्रेस की रिपोर्टिग करने का आवेदन किया । चीनी केंद्रीय रेडियो स्टेशन और चीनी केंद्रीय टी.वी. स्टेशन यानी सी.सी.टी.वी. भी उद्घाटन समारोह का प्रत्यक्ष प्रसारण करेंगे ।
|