• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-12 19:34:39    
आंशिक विदेशी मीडिया संस्थाओं का ध्यान चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं कांग्रेस पर केंद्रित हुआ

cri
जल्द ही आयोजित होने वाली चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं कांग्रेस पर विदेशी मीडिया संस्थाओं का ध्यान केंद्रित हुआ है । इधर के दिनों में विश्व के अनेक देशों की प्रमुख मीडिया संस्थाओं ने सत्रहवीं कांग्रेस, चीन के विकास में प्राप्त उपलब्धियों और भविष्य में चीन के विकास की दिशा पर रिपोर्टं दीं।

फ्रांसीसी चीनी भाषी अखबार युरोप टॉईम्स ने नौ तारीख को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं कांग्रेस पर फ्रांसीस में बसे प्रवासी चीनियों का ध्यान शीर्षक लेख प्रकाशित किया और दस तारीख से सत्रहवीं कांग्रेस के बारे में रिपोर्ट देना शुरू किया । उस के प्रथम लेख में चीनी लोकतांत्रिक प्रक्रिया और आर्थिक निर्माण में प्राप्त कामयाबियों की रिपोर्टिंग की गयी और कहा गया कि चीनी विशेषता वाले बाज़ार अर्थतंत्र से वैश्विक संकट के कारण पैदा हुए नुक्सान से बचा गया है ।

जापान के आसाही शिनबुन ने दस तारीख को लेख प्रकाशित कर चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ द्वारा प्रस्तुत वैज्ञानिक विकास दृष्टिकोण की व्याख्या की । इस अखबार ने बड़ा कॉलम श्रृंखला प्रकाशित कर चीनी अर्थतंत्र के विकास की स्थिति से अवगत कराया है ।

कोरिया गणराज्य के अखबार चोसुन इलबो ने 11 तारीख को लेख प्रकाशित कर कहा कि सत्रहवीं कांग्रेस से चीन में और जवान व शक्तिशाली नेता पैदा होंगे और चीन में विकास की दिशा निश्चित की जाएगी ।

जर्मनी डी.डब्ल्यु रेडियो स्टेशन ने सत्रहवीं कांग्रेस के आयोजन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पिछले तीस सालों में चीन के आर्थिक विकास ने एक बड़े देश के शांतिपूर्ण उत्थान का करिश्मा रचा है ।