चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सोलहवीं केंद्रीय समिति के सातवें पूर्णाधिवेशन ने फैसला किया कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं कांग्रेस 15 तारीख को पेइचिंग में आयोजित होगी ।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सोलहवीं केंद्रीय समिति का सातवां पूर्णाधिवेशन नौ से 12 तारीख तक पेइचिंग में हुआ , जिस में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो की मांग से महासचिव श्री हू चिन थाओ द्वारा दी गई कार्य रिपोर्ट को सुना गया और उस पर विचार-विमर्श किया गया । इस के अलावा, पूर्णाधिवेशन में सोलहवीं केंद्रीय समिति द्वारा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं कांग्रेस में पेश रिपोर्ट तथा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के चार्टर का प्रारूप पर विचार-विमर्श कर उसे पारित किया गया ।
सम्मेलन में 16 वीं कांग्रेस के बाद चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरों के कार्यों की पूर्ण रुप से पुष्टि की गयी है और उक्त कामों का सारांश भी निकाला गया है । सम्मेलन का समान विचार है कि गत पांच सालों में चीनी आर्थिक शक्तियां बड़ी हद तक बढ़ गयी है और जनता के जीवन में बड़ा सुधार आया है ।
|