चीन का विचार है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को रचनात्मक तरीके से म्यंमार में स्थिरता, सुलह, लोकतंत्र व विकास की प्राप्ति के लिए उस की मदद करनी चाहिए
cri
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन छाओ ने 11 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को रचनात्मक तरीके से म्यंमार में स्थिरता, सुलह, लोकतंत्र व विकास की प्राप्ति के लिए उस की मदद करनी चाहिए । यह अधिकांश देशों का समान विचार है ।
संवाददाता द्वारा पूछे गए संबंधित सवाल का जवाब देते हुए श्री ल्यू च्येनछाओ ने कहा कि चीन का विचार है कि वर्तमान में म्यंमार की स्थिति का शैथिल्य की दिशा में विकास हो रहा है । चीन की आशा है कि संबंधित पक्षों की कोशिशों को संयुक्त राष्ट्र महासचिव की मध्यस्थता व उन के द्वारा की गई कोशिशों के अनुकूल और म्यंमार की स्थिति में शैथिल्य, स्थिरता, लोकतंत्र व विकास की दिशा में परिवर्तित किए जाने से मेल खाना चाहिए।
|
|