• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-10 16:34:54    
सत्तारूढ़ पार्टी की चीनी विशेषताओं वाली कुटनीतिक स्थिति परिपक्व

cri
चीनी सत्तारुढ़ पार्टी --- चीनी कम्युनिस्ट पार्टी अक्तूबर के मध्य में नयी कांग्रेस आयोजित कर रही है । इस कांग्रेस में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी पिछले पांच वर्षों में सत्ता संभालने में प्राप्त अनुभवों का सारांश निकालेगी और अगले दौर में पार्टी व राज्य की भारी सैद्धांतिक नीतियों को सुनिश्चित कर देगी । आज के इस कार्यक्रम में पिछले पांच वर्षों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की अंतर्राष्ट्रीय आवाजाही के बारे में एक चर्चा प्रस्तुत है ।

 गत 18 सितम्बर को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के अंतर्राष्ट्रीय सम्पर्क मंत्रालय के हाँल में मंत्री ल्यू च्या रूई ने कुछ साधारण चीनी नागरिकों को चेक की डेमोक्रेटिक पार्टी के उन जिम्मेदार नेताओं , जिन की मुलाकात वे करने ही वाले हैं , से अवगत करा रहे हैं । 18 सितम्बर को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के अंतर्राष्ट्रीय सम्पर्क का सार्वजनिक दिन था । आइंदे अधिकाधिक साधारण चीनी नागरिक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की अंतर्राष्ट्रीय आवाजाही का जिम्मा निभाने वाले इस केंद्रीय विभाग में प्रवेश कर सकेंगे ।

और खुले ऱूख से अपने नागरिकों का सामना करने के चलते चीनी कम्युनिस्ट पार्टी इसी रवैये से विश्व के विभिन्न देशों के राजनीतिक दलों के साथ सम्पर्क बनाये रखे हुई है । वर्तमान में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ सम्पर्क बरकरार रखने वाले राजनीतिक दलों में कम्युनिस्ट पार्टी जैसी वामपंथी शक्तियां, राष्ट्रीय जनवादी पार्टियां ही नहीं , सोशल पार्टी , लेबर पार्टी और कंजर्वेटिव पार्टी , क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक पार्टी और लिबरल पार्टी की माध्यमिक दक्षिणपंथी शक्तियां भी हैं । हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में इस मंत्रालय के मंत्री श्री ल्यू हुंग चाई ने कहा स्वाधीनता व स्वतंत्रता , पूर्ण समानता , आपसी सम्मान और एक दूसरे के अंदरूनी मामलों में दखल न देना विदेशों के साथ सम्पर्क बनाये रखने का हमारी पार्टी का चार सूत्रीय उसूल है । इसी आधार पर हम अपनी पार्टी के साथ आवाजाही करना चाहने वाले सभी देशों व क्षेत्रों की राजनीतिक पार्टियों व राजनीतिक संगठनों के साथ नये आकार वाले आदान प्रदान व सहयोग बढ़ाने को तैयार हैं । अब चीनी कम्युनिस्ट पार्टी विश्व के 160 से अधिक देशों व क्षेत्रों के चार सौ से अधिक राजनीतिक दलों व संगठनों के साथ विविधतापूर्ण सम्पर्क व आवाजाही बरकरार बना चुकी है , एक संपूर्ण , विस्तृत व गहरी चीनी विशेषताओं वाली नयी कुटनीतिक स्थिति दिन ब दिन परिपक्व होती जा रही है ।

आंकड़ों के अनुसार केवल पिछले पांच वर्षों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने पार्टियों के बीच आवाजाही के माध्यम से विदेशी राजनीतिक पार्टियों के हजार से अधिक प्रतिनिधि मंडलों का सत्कार किया है , जिन में दौ सौ से ज्यादा प्रतिनिधि मंडलों का नेतृत्व उन ही पार्टियों के प्रमुख नेता कर रहे थे । पिछले पांच वर्षों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने तीस से ज्यादा देशों की करीब सौ नयी राजनीतिक पार्टियों के साथ संबंध कायम किये हैं , दक्षिण प्रशांत महा सागर के द्वीपीय देशों , मध्य पूर्व क्षेत्र और मध्य अमरीका के केरेबियन क्षेत्र में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नये नये दोस्त भी हैं ।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के उच्च स्तरीय नेतागण पार्टी के अंतर्राष्ट्रीय सम्पर्क को अत्यंत महत्व देते आये हैं । इस संदर्भ में मंत्री श्री ल्यू हुंग चाई ने कहा अंतर्राष्ट्रीय आवाजाही में हम व्यापक रूप से नये दोस्त बनाने के साथ साथ पुराने दोस्त भी नहीं भूलते हैं ।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी दूसरी पार्टियों के साथ आवाजाही में सफल अनुभवों का आदान प्रदान करती ही नहीं , बल्कि आपस में मौजूद मतभेदों की निष्कपटतापूर्वक खोज करती है ।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं कांग्रेस होने वाली है , श्री ल्यू हुंग चाई ने जताया कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का अंतर्राष्ट्रीय आवाजाही कार्य नये ऐतिहासिक प्रस्थान बिंदु पर है । उन का कहना है चीन व विश्व के बीच संबंध में गहरे परिवर्तन के मद्देनजर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का कुटनीतिक आवाजाही कार्य अभूतपूर्व मौके व चुनौति का सामना कर रहा है । हमें विश्वास है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का कुटनीतिक आवाजाही कार्य जनता के बीच आपसी समझ व विश्वास को बढ़ावा देगा और सुंदर अंतर्राष्ट्रीय छवि के रूप में देशों के साथ संबंध सुदृढ़ बनायेगा , ताकि सामंजस्यपूर्ण विश्व की स्थापना में और नया बड़ा योगदान किया जा सके ।