चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस की रिपोर्टिंग करने वाले विदेशी पत्रकारों की संख्या निरंतर बढ़ रही है । अभी तक चीन के भीतरी इलाके के अलावा, कुल 1092 पत्रकारों ने रिपोर्टिंग करने के लिए आवेदन पत्र दिए हैं, जिन में 744 विदेशी पत्रकार शामिल हैं।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस के सूचना केंद्र के उप प्रधान श्री जू श्यो छंग ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 16वीं कांग्रेस के 590 विदेशी पत्रकारों की तुलना में इस बार विदेशी पत्रकारों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। दुनिया के विभिन्न देशों व क्षेत्रों की प्रमुख मीडिया संस्थाएं अपने अपने पत्रकारों को भेजने को तैयार हैं।
श्री जू श्यो छंग ने कहा कि चीन में अर्थतंत्र के तेज विकास और अंतरराष्ट्रीय स्थान की उन्नति ने सारे अंतरराष्ट्रीय समुदाय व अंतरराष्ट्रीय मीडिया का ध्यान खींचा है। यह भी वर्तमान सम्मेलन में अनेक विदेशी पत्रकारों द्वारा रिपोर्टिंग करने का प्रमुख कारण है।
|