चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सोलहवीं केंद्रीय समिति का सातवां पूर्णाधिवेशन नौ तारीख को पेइचिंग में आयोजित हुआ ।
मौजूदा सम्मेलन में सोलहवीं केंद्रीय समिति द्वारा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं कांग्रेस में पेश की गई रिपोर्ट, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के चार्टर का प्रारूप तथा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय अनुशासन जांच कमेटी द्वारा सत्रहवीं कांग्रेस में पेश की गई कार्य रिपोर्ट पर विचार-विमर्श किया जाएगा ।
सूत्रों के अनुसार सत्रहवीं कांग्रेस सोलहवीं केंद्रीय समिति द्वारा सत्रहवीं कांग्रेस में पेश की गई रिपोर्ट और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के चार्टर के प्रारूप पर विभिन्न संबंधति व्यक्तियों की राय सुनी गई । चीन के विभिन्न क्षेत्रों, विभिन्न विभागों, विभिन्न पक्षों तथा सोलहवीं कांग्रेस के प्रतिनिधियों तथा चुने गए सत्रहवीं कांग्रेस के नए प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी राय व प्रस्ताव पेश किए ।
ध्यान रहे, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं कांग्रेस चीन में सुधार व विकास के कुंजीभूत चरण में आयोजित एक महत्वपूर्ण सम्मेलन होगा, जिस में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सोलहवीं कांग्रेस के बाद के पिछले पांच वर्षों के कार्य का संजीदगी से सिंहावलोकन किया जाएगा, चीन में सुधार व खुलेपन तथा समाजवादी आधुनिकीकरण निर्माण को सर्वांगीण तौर पर आगे बढ़ाया जाएगा और पार्टी के निर्माण की महान परियोजना का रणनीतिक बंदोबस्त किया जाएगा । सम्मेलन में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की नयी केंद्रीय समिति और नई केंद्रीय अनुशासन जांच कमेटी भी चुनी जाएगी ।
|