• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Saturday   Jul 5th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-09 09:32:27    
हिन्दी कार्यक्रमों के बारे में विभिन्न श्रोताओं की टीका टिप्पणी

cri

पहले तिरूच्ची तमिलनाडू के के. अरूण का पत्र , आप को जरूर कौतुहल होगी कि तमिलनाडू के निवासी हमारे हिन्दी कार्यक्रमों के बारे में क्या क्या मत बताना चाहते है । हां , अब प्रस्तुत है श्री अरूण का पत्र उद्धरण , श्री के . अरूण ने अपने पत्र में कहाः

मैं अरूण हूं , आप के हिन्दी सेवा का श्रोता हूं । मैं समय मिलते ही हिन्दी सेवा के कार्यक्रम सुनता हूं । मेरी मातृभाषा हिन्दी नहीं है , मैं अध्यापक के बिना हिन्दी पढ़ता हूं । सी .आर .आई का हिन्दी प्रसारण मेरे हिन्दी में प्रगति के लिए बहुत लाभदायी हो रहा है । आप के हिन्दी कार्यक्रम में मुझे आज का तिब्बत , सवाल जवाब , खेल समाचार , चीनी बोलना सीखे और जीवन व समाज बहुत पसंद है । समाचार कार्यक्रम द्वारा मुझे चीनी और विश्व समाचार मालूम होता है , आप की समाचार चर्चा बहुत अच्छी है ।

चीनी बोलना सीखे कार्यक्रम की सहायता से मैं चीनी भाषा बोल सकता हूं , चीनी बोलना सीखे कार्यक्रम बहुत अच्छा है । चीनी प्रधान मंत्री का पिछली भारत यात्रा दोनों देशों के लोगों के लिए एक मीठा समाचार था । चीन और भारत बहुत पुराने पड़ोसी देश है, नेताओं की यात्रा बहुत अच्छी है ।

अहिन्दी भाषी श्रोता मित्र के .अरूण का पत्र सुन कर आप भी जरूर प्रभावित हुए होंगे , यह पत्र पढ़ कर हमें अवश्य बड़ी खुशी हुई है , अरूण भाई हमारे हिन्दी प्रसारण से कई प्रकार के लाभ पाते हैं , यह जान कर हम अपने प्रसारण को सार्थक समझते हैं और एक बड़ी प्रेरणा भी मिली है । हम के .अरूण के बहुत बहुत आभारी हैं।

अब मेरे हाथ में है भाजन उत्तर प्रदेश के फैज अहमद फैज का एक पत्र । फैज भाई हमारे काफी पुराने श्रोता हैं , हमें अकसर उन के पत्र मिलते हैं , इस के लिए हम उन के बहुत आभारी हैं । अब देखें कि उन्हों ने सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों पर क्या राय बतायी है ।

बात यह है कि हमारे क्लब के सदस्यों की एक मीटिंग हुई थी , जिस में चीन के कार्यक्रमों की सराहना की गई , खास कर चीन का भ्रमण , आप से मिले , आज का तिब्बत , आप का पत्र मिला आदि पसंद आते हैं । इस के अलावा सदस्यों ने मऊ नगर के देहाती क्षेत्र में जा कर सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों को एक दूसरे तक सुनने का प्रचार करने की कोशिश की है , प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा श्रोताओं को शामिल करने का प्रयास किया । नए श्रोताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें सामग्री भेजा जाए , कार्यक्रम को और बेहतर बनाया जाए , जो क्लब बराबर रिपोर्ट देता है , उसे मान्यता दी जाए । आशा है कि आप ध्यान देंगे ।

हां, श्री फैज अहमद फैज के इस पत्र का मुख्य विषय इतना है , सुझाव के लिए भी बहुत बहुत शुक्रिया ।

आगे जो पत्र लाया है , वह दरभंगा बिहार के प्रहल्लाद कुमार ठाकुर का है । उन्हों ने पत्र में कहा कि आप के सिन्चांग का दौरा कार्यक्रम के अन्तर्गत राजधानी उरूमुची में स्थित ए ताओ छाओ जातीय बाजार के बारे में जानकारी अच्छी लगी , केवल सौ साल के अंतराल में यह बाजार विकास के पराकाष्ठा पर पहुंच गया है , आप ने इसी तरह सिन्चांग के अनेक रोचक व ज्ञानवर्धक जानकारियां सुनने के लिए पेश किए है , इस के लिए धन्यावाद ।

यह है प्रहल्लाद कुमार ठाकुर के पत्र की चर्चा , आगे प्रस्तुत है आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के मसूद अहमद आजमी का पत्र । उन्हों ने अपने इस पत्र में लिखा है कि हिन्दी सेवा के साप्ताहिक कार्यक्रम आप सा पत्र मिला में रत्ना गिरी महाराष्ट्र के एक श्रोता ने हिन्दी से बेहद लगाव और दिवानगी भरा पत्र लिखा , जिसे आप लोगों ने उतने ही लगन से पढ़ा , जिस से हमारा दिल भी बाग बाग हो गया ।

सी .आर .आई हिन्दी विभाग ने यह साबित कर दिया है कि वे अपने प्रसारणों से संसार में कही भी , किसी भी जगह के श्रोताओं को अपने प्यार भरे माला में मोतिओं की पिरो देता है ।

सी .आर. आई संसार का श्रोता तेरे होटूद में है

सी .आर .आई बहुत खुश्बू तेरे वजूद में है ।

भाई मसऊद अहमद आजमी का यह पत्र छोटा संक्षिप्त तो है , किन्तु बड़ा भावभीना और प्रभावकारी महसूस हुआ , पढ़ कर हमारा मन भी कृतज्ञ से प्रफुल्लित हुआ । आप को लाख धन्यावाद ।

अब पेश है गोण्डा उत्तर प्रदेश के राम आशीष गोस्वामी का पत्र । उन्हों ने लिखा है कि आप सभी लोगों की आवाज बड़ी ही मधुर लगती है . इसलिए उसे सुनने के लिए घड़ी की सुई ही देखा करता हूं । यदि कभी घर से बाहर रहा और सी .आर .आई को नहीं सुन सका , तो मन जैसे उदास हो जाता है । इसलिए ईश्वर से मेरी यही कामना है कि आप सभी लोगों को वह हमेशा स्वस्थ व प्रसन्नचित रखें । सी .आर .आई के सभी कार्यक्रम बेहद ज्ञानवर्धक व रोचक होते हैं , जिसे नियमित सुनता हूं ।

हम ईश्वर से दुआ करते हैं कि वह हमारे सभी श्रोता बहनों और भाइयो को भी हमेशा हमेशा स्वस्थ और सकुशल रखें और दीर्घआयु बनाएं ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040