चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस का न्यूज केंद्र 8 तारीख की सुबह औपचारिक रूप से काम करने लगा है। अब तक 42 देशों व क्षेत्रों की 258 मीडिया संस्थाओं के 1033 विदेशी संवाददाताओं ने रिपोर्टिंग करने के लिए नाम दिया है जिन में हांगकांग, मकाओ और थाइवान के 342 संवाददाता भी शामिल हैं।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस का न्यूज केंद्र पेइचिंग के मीडिया केंद्र में स्थित है। वे विदेशी संवाददाताओं के परिचय कार्ड बनाने, न्यूज वक्तव्य जारी करने, संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने आदि कार्य संभालेगा।
संवाददाताओं को सुविधाएं देने के लिए 17वीं कांग्रेस के न्यूज केंद्र ने पहली बार वेब साइट भी खोली है जिस पर संबंधित जानकारी दी गई है।
17वीं कांग्रेस के न्यूज केंद्र के नेता श्री छ्वी हुयी शेंग ने कहा कि न्यूज केंद्र संवाददाताओं को काम में सुविधाएं देने के लिए कोशिश करेगा।
|