वर्ष 2006 से चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने 46 करोड़ य्वान की धनराशि इक्कठी कर वर्ष 2008 के अंत से पूर्व स्वायत्त प्रदेश के दो हज़ार गांवों में गांव स्तरीय गतिविधि केंद्रों व बुनियादी संस्थापनों का निर्माण करने का कार्य संभाला हुआ है ।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के संबंधित अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इधर के वर्षों में देश व स्वायत्त प्रदेश द्वारा कृषि व पशुपालन क्षेत्रों में लगाई गई पूंजी लगातार बढ़ रही है । कृषि व पशुपालन क्षेत्रों के 5700 से ज्यादा प्रशासनीक गांवों में पचास प्रतिशत से ज्यादा गांवों में गांव समिति कार्यालय, गांव स्तरीय गतिविधि केंद्र, स्वास्थ्य, रेडियो व टेलीविजन, दूर संचार व डाक घर तथा जल, बिजली और मार्ग आदि बुनियादी संस्थापनों का निर्माण हुआ है। लेकिन विशाल भूमि में कम व्यक्ति रहने के कारण तिब्बत में बुनियादी संस्थापनों का निर्माण धीमी गति से हो रहा है, यहां दो हज़ार गांवों में गांव स्तरीय गतिविधि केंद्र नहीं हैं ।
सूत्रों के अनुसार नव निर्मित गांव स्तरीय गतिविधि केंद्रों में जातीय व स्थानीय विशेषताएं नज़र आएंगी, जो विभिन्न गांव स्तरीय संगठनों व कर्मचारियों के पढ़ने, काम करने व अन्य गतिविधि चलाने के प्रमुख स्थल बनेंगे । इस के साथ ही यह गांव वासियों की सांस्कृतिक गुणवत्ता की उन्नति, शिक्षा पाने और मनोरंजन का महत्वपूर्ण स्थल भी बन जाएगा ।
|