चीनी यातायात मंत्रालय के आंकड़ों व अनुमान के अनुसार इस वर्ष की पहली से सात अक्तुबर तक राष्ट्रीय दिवस की सात दिवसीय छुट्टियों में समूचे देश में कुल 36 करोड़ रेल यात्रियों का सत्कार किया गया , जो गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 9.7 प्रतिशत बढ़ा ।
यातायात मंत्रालय के संबंधित अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सात दिन की छुट्टियों में देश भर में कुल सात लाख 60 हज़ार बड़े व मझौले आकार वाली रेल गाड़ियों के माध्यम से सुचारू रूप से जन समुदाय की बाहर घमने और पर्यटन करने की आवश्यकताओं को पूरा हो गया है ।
सूत्रों के अनुसार इस वर्ष के राष्ट्रीय दिवस की सात दिवसीय छुट्टियों में शहरी नागरिकों ने अपनी कारें चलाकर ग्रामीण यात्रा करना ज्यादा पसंद किया , पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह के जोरदार प्रचार से प्रभावित होकर देश के दूसरे स्थलों में रहने वाले ज्यादा लोग पेइचिंग के ऑलंपिक व्ययामशालाओं को देखने आये हैं ।
|