राकेशः सुमन ने हिंदी में कुल मिला कर 700 से कुछ अधिक गीत गाए हैं और अनेक प्रांतीय भाषाओं में भी उन्होंने गीत गाए हैं। और लगभर हर संगीत निर्देशक के साथ काम किया है। यह और बात है कि उन्हें उतनी जगह फिल्मी गीतों की दुनिया में नहीं मिल पाईं जितनी मिलनी चाहिए थीं।
ललिताः सुमन की आवाज़ लता से मिलती हो सकती है लेकिन उस की आवाज़ का अपना निजी वजूद भी तो है।
राकेशः हां, यह बात तुम्हारी बिलकुल सही है। सुमन ने शास्त्रीय संगीत सीखा था और गाने का उन का अपना एक अलग ढंग था। लेकिन सब लोग इतनी बारीकी में जा कर नहीं सोचते।
ललिताः आइए एक और गीत सुनें, यह गीत सुमन और मुकेश की आवाज़ में फिल्म "साथी" से है और इसे सुनना चाहा है हमारे इन श्रोताओं ने मनिहारी नवाब गंज से सूरज पासवान, अनुरोध यादव, मिथिलेश पासवान और साहिब पासवान, और बेमेतरा, नयापारा, उड़ीसा से ईश्वरी प्रसाद साहू, श्रीमती भावना साहू, निलेश कुमार साहू, कुमारी श्रद्धा साहू और गौरव निधि साहू।
|