राकेशः सुमन कल्याणपुर का जन्म 27 जनवरी 1937 को आज के बंगलादेश के ढाका में हुआ था। और उन का पहले नाम था सुमन हेमादी। मुंबई में उन्होंने संगीत की विधिवत शिक्षा हासिल की थी और मुंबई के एक व्यापारी एस रामानंद कल्याणपुर से उन का विवाह हुआ था। विवाह के बाद उन का नाम सुमन कल्याणपुर हो गया। प्रसिद्ध गायक तलत महमूद ने एक बार किसी संगीत कार्यक्रम में सुमन को सुना और उन की आवाज़ से बहुत प्रभावित हुए और इस तरह अपनी म्यूजिक कम्पनी एच. एम. वी. में सुमन की सिफारिश की। सुमन की पार्श्वगायिका के रूप में पहली फिल्म थी जिस के लिए उन्होंने गाने गाए 1954 में बनी "मंगू"।
ललिताः आइए एक और गीत सुनें, सुमन कल्याणपुर की आवाज़ में यह सदाबहार गीत है फिल्म "सूरज" से। और इसे सुनना चाहा है नाहर मनटोला, जिला मधुबनी बिहार से, मो. साबिर परवाना, मो. जाहिद, मो. शाहिद, मो. वाहिद, मो. जाकिर, मो. हामीद, मो. जाबिर, मो. साबिर और मो. कादिर अली।
|