• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Saturday   Jul 5th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-08 08:56:03    
चीन में विवाह की आयु-सीमा,कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय कांग्रेस

cri

आज के इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के नरेश चौहान,शीतल कुमारी और दीक्षित रानी, मऊ उत्तर प्रदेश के शमशाद अहमद अंसारी, हरियाणा के सुबोध के पत्र शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल के नरेश चौहान,शीतल कुमारी और दीक्षित रानी पूछते हैं कि क्या अवसाद बीमारी है?

मित्रो,मेरी जानकारी के अनुसार अवसाद एक प्रकार की मानसिक बीमारी है।इस के शिकार लोगों को किसी काम में मजा नहीं आता है,उदासी छायी रहती है,अपराध बोध हावी रहता है।व्यक्ति खुद को हीन समझने लगता हैं,भूख कम हो जाती है,शरीर में चुस्ती नहीं रहती,ध्यान केंद्रित करने में परेशान होती है औऱ नींद कायदे से नहीं आती।अवसाद बहुत बढ़ जाने पर लोग आत्महत्या तक कर लेते हैं।एक चीनी पत्रिका में लिखा गया है कि मूलतः मानसिक अवसाद से आत्महत्या का सिलसिला शुरू होता है।विश्व स्वास्थ्य संगठन के संबंधित आंकड़े बताते हैं कि चीन और कुवैत को छोड़कर दुनिया में सभी जगह महिलाओं के मुकाबले पुरूष अधिक आत्महत्या करते हैं। इस से यह भी अंदाजा लगाया जाता है कि जीवन की कठोर वास्तविकताओं से जूझते हुए पुरूषों को कहीं अधिक मानसिक अवसाद से रू-ब-रू होना पड़ता है। सो हमारा सुझाव है कि आज के तीव्र स्पर्द्धा के दौर में दिल को बड़ा और दृष्टि को दूरगामी बनाया जाए। चीन में एक कथन प्रचलित है कि दुनिया में कोई ऐसा पुल नहीं है,जिसे पार नहीं किया जा सकता। इसलिए कठिनाइयों को दूर करने में हिम्मत बटोरने की जरुरत है। हिम्मत के सामने कठिनाइयां स्थाई तौर पर नहीं टिकतीं।

मऊ उत्तर प्रदेश के शमशाद अहमद अंसारी और उन के साथी पूछते हैं कि चीन में विवाह की आयु-सीमा क्या है ?यहां मुस्लिम धर्म में शादियां किस प्रकार होती हैं ?

कई साल पहले चीनी विधिनिर्माण संस्था—चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा में पारित नए विवाह कानून-मसौदे के अनुसार शादी के लिए लड़के की उम्र 22 साल और लड़की की उम्र 20 साल निर्धारित है।

चीन में मुस्लिम युवक और युवतियां अपनी इच्छानुसार शादी करते हैं।मां-बाप की इच्छा उन के प्रेम-विवाह में नगण्य है।उन का विवाह-समारोह इस्लाम धर्म के अनुसार होता है।पर ठोस तरीके अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग हैं।शिनच्यांग में मुस्लिम विवाह-समारोहों की अध्यक्षता बुजुर्ग मौलाना करते हैं।इस में दूल्हे औऱ दुल्हन के संग-संबंधी और घनिष्ठ दोस्त उपस्थित होते हैं।सब से पहले दूल्हे और दुल्हन के पिता नए दंपति को बधाई व आशीर्वाद देते है,फिर दूल्हा और दुल्हन एक साथ गीत गाते हुए नृत्य करते हैं।अंत मे लोगों में मिठाई बांटी जाती हैं और दावत दी जाती है।इस मिठाई को खुशी की मिठाई कहा जाता है।इसलिए जितनी खिलायी जाती है,उतनी ही खुशी प्राप्त होती है।

समारोह की पूरी प्रक्रिया में बैंडबाजी चलती रहती है और उपस्थित लोग गाना गाते हैं या नाचते हैं।

शमशाद अहमद अंसारी और उन के साथी यह भी जानना चाहते हैं कि चीन के प्राचीन समय में किस प्रकार के खेल होते थे ?

चीन के प्राचीन काल में फुटबाल नामक एक खेल प्रचलित रहा है,पर उस का आज के फुटबाल खेल से कोई संबंध नहीं है।वह सामूहिक तौर पर नहीं व्यक्तिगत रूप से खेला जाता था।बाल कटोरे जितना बड़ा होता था,जो बांस के छिलके या पशुओं के चमड़े से बनाया जाता था और जिस के अन्दर घास-फूस भरा रहता था।खेलने वाले पैर से विभिन्न अंग-संचालन में लगातार उसे ऊपर उछालते थे।अगर बाल पैर के बजाए नीचे गिर पड़ता,तो बारी आएगी दूसरे व्यक्ति की।पहले यह बाल सिर्फ पुरूष खेलते थे,पर कालांतर में लड़कियां भी खेलने लगीं और बाल बनाने की सामग्री भी बदल गई। बांस के छिलके या पशुओं के चमड़े की जगह कपड़ा और घास-फूस के स्थान की जगह मुलायम रेत प्रयोग की जाने लगी।छिंग राजवंश काल से इस बाल के आकार को मुर्गे के रंगबिरंगे बालों से चिड़ियों की आकृतियों में बनाया जाने लगा और लोगों ने उसे च्यैन-ज़ी का नाम दिया।अंग्रेजी में वह शटल-कॉक कहलाता है।आज भी बहुत से लोग उसे खेलना पसंद करते हैं।लेकिन वह कभी देशव्यापी खेल नहीं बना।

हरियाणा के सुबोध और उन के साथी पूछते हैं कि क्या चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय कांग्रेस आयोजित होती है?

जी हां,चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय कांग्रेस आयोजित होती है।चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के चार्टर में यह निर्धारित है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय प्रतिनिधि-सभा यानी राष्ट्रीय कांग्रेस और उस में चुने जाने वाली केंद्रीय कमेटी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सर्वोच्च नेतृत्वकारी संस्था है।पार्टी के सभी प्रमुख मामलों पर पार्टी की राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा में विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया जाता है।पार्टी की राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा का दायित्व है पार्टी की केंद्रीय कमेटी और केंद्रीय अनुशासन-जांच कमेटी की रिपोर्टें सुनना व उन पर विचार-विमर्श करना,पार्टी के मुख्य सवालों पर विचार-विमर्श कर फैसला करना,पार्टी के चार्टर में संशोधन करना,पार्टी की केंद्रीय कमेटी व केंद्रीय अनुशासन-जांच कमेटी का चयन करना।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा हर 5वें साल आयोजित होती है।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040