• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-04 18:51:34    
चीन जनवादी कोरिया और कोरिया गणराज्य के नेताओं की दूसरी वार्ता की प्रगति का स्वागत करता है

cri

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू चैन चाओ ने 4 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन, जनवादी कोरिया और कोरिया गणराज्य के नेताओं की दूसरी वार्ता में हुई प्रगति का स्वागत करता है ।

श्री ल्यू चैन चाओ ने कहा कि चीन , कोरियाई प्रायद्वीप के उत्तरी व दक्षिणी पक्षों के बीच वार्ता के जरिये संबंधों का सुधार करने , सुलह व सहयोग कायम करने का सतत समर्थन करता है । चीन जनवादी कोरिया और कोरिया गणराज्य के नेताओं की दूसरी वार्ता की सफलता का स्वागत करता है और हमारा विश्वास है कि इस से प्रायद्वीप की शांति प्रक्रिया और इस क्षेत्र की शांति व सुस्थिरता के लिए लाभदायक है ।

कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति श्री रोह मून ह्यून जनवादी कोरिया के सर्वोच्च नेता श्री किम जंग ईल के साथ वार्ता करने के लिए 2 तारीख को प्योंगयांग पहुंचे । दोनों पक्षों ने 4 तारीख को प्योंगयांग में'दक्षिण उत्तर संबंधों का विकास व शांतिपूर्ण समृद्धि घोषणा'प्रकाशित की । दोनों पक्षों ने घोषणा में राष्ट्रीय भावना के आधार पर कोरिया राष्ट्र की समान समृद्धि और स्वतंत्र पुनरेकीकरण का नया युग शुरू करने का विचार प्रकट किया । यह वर्ष 2000 जून में कोरिया गणराज्य के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री किम डाई-जून की ऐतिहासित प्योंगयांग यात्रा के बाद दोनों पक्षों के बीच हुई दूसरी शिखर वार्ता है ।